Presented By:

Sunit Singh

    भारत में नई कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर, 1984 में की गई थी।

  2 दिसम्बर कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ है।

प्रथम कम्प्यूटर का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन  ऑफ इण्डिया ने किया था।

    भारत का प्रथम प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है।

  भारत में प्रथम कम्प्यूटर आरक्षण पद्धति नई दिल्ली में लागू की गई थी।

भारत की सिलिकॉन घाटी बंगलुरु को कहा जाता है।

कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं-   डिजिटल, एनालॉग, हाइब्रिड

Thanks for Watching