लवक सभी पादप कोशिकाओं तथा युग्लीनॉइड में पाए जाते हैं।
हरितलवक में पर्णहरित तथा केरोटिनॉइड वर्णक पाए जाते है।
अवर्णीलवक रंगहीन लवक होते हैं।
मंडलवक (एमाइलोप्लास्ट) कार्बोहाइड्रेट संचित करते हैं
जबकि प्रोटीनलवक (एल्यूरोप्लास्ट) प्रोटीन संचित करते हैं।
हरितलवक (70S) के राइबोसोम, कोशिकाद्रव्यीय राइबोसोम से छोटे होते हैं।
थाइलैकॉइड ढेर में व्यवस्थित होते हैं जो ग्रैना (एकवचन-ग्रेनम) कहलाते हैं
चपटी झिल्लीमयी नलिकाएँ जो पीठिका पटलिकाएँ कहलाती हैं, भिन्न ग्रैना के थाइलैकॉइड को जोड़ती हैं।