Presented By:

Sunit Singh

वसा fat ग्लिसरॉल एवं वसीय अम्ल का एक एस्टर होती है।

इसमें कार्बन, हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन विभिन्न  मात्राओं  में  उपस्थित  रहते  हैं।

वसा की कमी से होने वाली बीमारी

① कमजोरी हो जायेगी।

② सुस्ती आएगा।

③ वजन कम हो जायेगा।

अधिकता से होने वाली बीमारी

① मोटापा बढ़ जाता है

② हृदय रोग होने की संभावना बढ़ जाती है।

Thanks for Watching