Presented By:

Sunit Singh

क्रोनोमीटर

यह एक प्रकार की घड़ी होती है जो  जलयानों  पर लगी होती है। 

कम्पास नीडिल

इसके द्वारा  किसी  स्थान पर उत्तर, दक्षिण, आदि दिशाओं का ज्ञान प्राप्त किया जाता है।

कार्डियोग्राम

इससे  हृदय  रोग  से ग्रसित व्यक्ति की हृदय गति की जांच को जाती है।

कैलीपर्स

इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अन्दर तथा  बाहर  के  व्यास  मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है।

बाइनाक्यूलर्स

इससे  दूर  स्थित  वस्तुएं स्पष्ट देखी जा सकती है।

कैलोरीमीटर

इससे ऊष्मा की मात्रा मापी जाती है।

बैसरोनॉटर 

यह उपकरण वायु दाब मापने के काम आता है।

बैलिस्टिक गैल्वेनोमीटर

इसका  उपयोग विद्युत आवेश के मापन के लिए किया जाता है।

Thanks for Watching