अमीर खुसरो का जन्म उत्तर प्रदेश के एटा जिले मे हुआ था।
इन्हे दरबारी कवि का पद अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में मिला ।
अमीर खुसरो को ‘तूत-ए-हिन्द’ (भारत का तोता) कहा जाता था।
अमीर खुसरो को हिंदी के खड़ी बोली का जनक माना जाता है।
इन्होंने तबला और सितार का अविष्कार किया था।
कोहीनूर हीरा गोलकुण्डा खान से प्राप्त हुआ था ।
यह हीरा सर्वप्रथम ‘काकतीय वंश के शासको को मिला था।
शाहजहाँ को सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा “मीर जुमला’ ने भेट किया था।
अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़ें ..