Presented By:

Sunit Singh

अमीबीय

जीवद्रव्य या कोशिकाद्रव्य के प्रवाह के कारण कोशिका के पृष्ठ आभासी पाद कूटपाद या पादाभ निर्मित करते हैं।

पुराने पादाभ नए पादाभों द्वारा प्रतिस्थापित होते हैं

इस प्रकार इसके बनने व बिगड़ने से कोशिका नियमित रूप से अपनी आकृति परिवर्तित करती रहती है।

अमीबा की तरह श्वेत रुधिर कणिकाएं WBC, तथा महाभक्षकाणु भी पादाभी गति दर्शाते हैं

जिनकी निश्चित आकृति नहीं होती।

श्वेताणु तथा महाभक्षकाणु शरीर के प्रत्येक भाग तक पहुँचते हैं

इन पादाभों के माध्यम से प्रतिजनों या रोगजनकों का भक्षण करते हैं।

कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें

Thanks for Watching