आइए मैं आपको एम्फीबिया वर्ग के बारे में मनमोहक जानकारी देता हूं।
श्वसन क्लोमों, त्वचा एवं फेफड़ों द्वारा होता है।
ये सभी प्राणी उभयचर होते हैं।
ये असमतापी होते हैं।
हृदय तीन वेश्मी होते हैं-दो आलिंद एवं एक निलय होते हैं। जैसे-मेंढ़क
मेंढ़कों की टर्रटराहट वास्तव में मैथुन के लिए पुकार होती है।
आप लोग इसे शेयर नहीं करते हैं जिससे मेरा मेहनत सफल नहीं हो पा रही है।
कृपया करके इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें