क्लोरोफिल a तथा b की प्रभाविता के कारण प्रायः घास जैसा हरा होता है।
सामान्यतः हरा शैवाल कहलाता है।
वर्णक निश्चित हरितलवक में स्थित होते हैं।
अधिकांश सदस्यों में एक या अधिक संचित काय होते है।
पायरिनॉइड्स कहलाता है, जिसमें प्रोटीन तथा मंड होता है।
इसमें कठोर कोशिका भित्ति होती है जिसकी आंतरिक परत सेलुलोज तथा बाह्य परत पेक्टोज की बनी होती है।
लैंगिक जनन आइसोगैमस, अनिसोगैमस या ऊगैमस हो सकता है।
उदाहरण क्लेमाइडोमोनॉस, वॉलवॉक्स, यूलोथ्रिक्स, स्पाइरोगायरा, कारा इत्यादि