दामोदर नदी का उद्गम स्थल झारखंड के पलामू जिले में है।
यह नदी लगभग 592 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पश्चिम बंगाल में हुगली नदी में मिल जाती है।
यह नदी छोटा नागपुर पठार के पूर्वी भाग से निकलती है और ..
भागीरथी-हुगली नदी में मिलने से पहले एक विस्तृत मार्ग का अनुसरण करती है।
दामोदर नदी से 'कोयला' की प्राप्ति होती है।
इसे भारत की रूर नदी के नाम से भी जाना जाता है।
दामोदर नदी के बाढ़ प्रकोप ने इतिहास में बंगाल में कई बार व्यापक क्षति की है
इसलिए इसे 'बंगाल का शोक' कहते है।