Presented By:

Sunit Singh

दण्डकारण्या पठार का विस्तार छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उडीसा  आन्ध्रप्रदेश ,मध्य प्रदेश में है।

दण्डकारण्या पठार लगभग 92,200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

   इससे एक नदी निकलती है जिसका नाम इन्द्रावती नदी है

इन्द्रावती नदी पर जो जल प्रपात है   उसे चित्रकूट जलप्रपात कहते हैं।

  चित्रकूट जलप्रपात को भारत का नियाग्रा जल प्रपात कहते हैं।

  दण्डकाख्या पठार के दक्षिणी भाग को 'वस्तर पठार' कहते हैं।

वस्तर पठार 'नक्सलवादी क्षेत्र है

वस्तर के पठार से 'टीन' धातु की प्राप्ति होती है।

Thanks for Watching