Presented By:

Sunit Singh

 हिरण की अद्भुत बातें

हिरण का वैज्ञानिक नाम सर्विडाए है।

नर हिरण के पास ही सींग होती है।

हिरण को मृग के नाम से भी जाना जाता है।

हिरण की आंखों की सुंदरता पूरी दुनिया में विख्यात है।

हिरण का जीवनकाल 16-20 वर्ष है।

हिरण का गर्भकाल 7-8 महीने का होता है।

हिरन के बच्चे को मृग शावक , मृग छौना और फाउन कहते हैं।

हिरण 60-80 किमी/घंटा की गति से दौड़ लगा सकता है।

Thanks for Watching