आइये मै आपको गुरु अमर दास जी के बारे में जानकारी देता हूँ
गुरु अमर दास जी का जन्म वैशाख शुक्ल 5 मई 1479 ई. में अमृतसर के 'बासर' गांव में हुआ था।
गुरु अंगद देव जी के बाद गुरु अमर दास सिख धर्म के तीसरे गुरु बने।
61 वर्ष की आयु में गुरु अंगद देव को अपना गुरु बनाया और तब से लगातार उनकी सेवा की ।
गुरु अंगद देव ने उनकी सेवा व समर्पण को देखकर ही उन्हे अपनी गद्दी सौंपी।
गुरु अमर दास का निधन 1 सितंबर, 1574 को हुआ था।
गुरु अमर दास ने सती प्रथा का विरोध किया तथा...
अंतर जातीय विवाह एवं विधवा विवाह को बढ़ावा दिया था।