भैंस की प्रजातियों का जन्म स्थान भारत को जाना जाता है।
भैंस का वैज्ञानिक नाम बुबलस बुबालिस है।
भैंस की औसतन जीवन-अवधि लगभग 25 वर्ष है।
भैंस की गर्भावधि 308-316 दिन होती है।
भैंस के नर बच्चे को पाड़ा तथा मादा बच्चे को पाडी कहा जाता हैं।
भैंस एक बार में एक ही बच्चा देती है।
भैंस का दूध गाय के दूध के अपेक्षा अधिक गाढ़ा होता है ।
भैंस गाय की तुलना में अधिक जटिल खाद्य पदार्थों को पचा सकती है इसलिए अधिक मात्रा में खाद्य पदार्थों का सेवन करती है।