भेड़ का वैज्ञानिक नाम ओविस ऐरीज है।
इनकी सामान्य जीवन- अवधि 10-15 वर्ष होती है।
इनकी गर्भावधि लगभग 147 दिन होती है।
भेड़ों को ऊन एवं मांस के लिए पाला जाता है।
भेड़ एक बार में एक ही बच्चों को जन्म देती है।
भेड़ का भोजन हरी घास और अन्न के दाने है।
भेड़ एक दिन में 350 मि.ली. तक दूध देती है।
भेड़ की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं।