Presented  By:

Sunit Singh

आइए जानते हैं जल्लीकट्टू कहां की परंपरागत खेल है..

जल्लीकट्टू तमिलनाडु का    एक परंपरागत खेल है।

  जो 'पोंगल त्यौहार' पर आयोजित किया जाता है।

इस खेल के तहत गांव के ताकतवर और मजबूत बैलों के सींग में सिक्कों से भरी थैली बाँध जाती है

& उस बैल को लोगों की भीड़ में खुला छोड़ दिया जाता है,...

फिर  लोग उस  सिक्के की  थैली को प्राप्त करने  के  लिए बैल को काबू में करने का प्रयास करते है,

जो उस बैल को काबू में कर लेता है

उसे विजेता घोषित कर ईनाम दिया जाता है।

Thanks for Watching