कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1206 ई. में गुलाम वंश की स्थापना की।
कुतुबुद्दीन ऐबक दिल्ली का गवर्नर था।
कुतुबुद्दीन ऐबक को गौर के सुल्तान गयासुद्दीन महमूद ने दासता से मुक्त कर दिया।
कुतुबुद्दीन ऐबक की शादी याल्दोज की बेटी से हुई थी।
कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपनी बहन की शादी नासिरुद्दीन कुबाचा से की थी।
कुतुबुद्दीन ने अपनी दूसरी पुत्री की शादी इल्तुतमिश से की थी।
कुतुबुद्दीन ऐबक को सुल्तान के रूप में 1208 ई. में मान्यता मिली।
कुतुबुद्दीन ऐबक को हातिम -II की संज्ञा, दानशीलता एवं उदारता के कारण दी गई।
कुतुबुद्दीन ऐबक का अर्थ चन्द्रमुखी होता है।
अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़ें ..