Presented By:

Sunit Singh

लिवरवर्ट्स

पादपकाय थैलामी होता है।

थैलस पृष्ठाधर सब्सट्रेट से जुड़ा होता है।

पर्ण के सदस्यों में तने-जैसी संरचना पर दो पंक्तियों  में छोटे  पर्ण जैसा उपांग होता है।

  खंडन तथा गैमी द्वारा अलैंगिक जनन होता है

गैमी, गेमा कप में बनने वाली हरी, बहुकोशिकीय, अलैंगिक कलिका     है जो थैली पर स्थित होती है।

बीजाणूद्भिद् पाद, सीटा, तथा   कैप्सुल में विभेदित होता है।

अर्धसूत्री विभाजन के बाद बीजाणु          कैप्सूल में उत्पन्न होते है।

जो अंकुरित होकर मुक्त जीवी युग्मकोद्भिद  उत्पन्न करता है।

Thanks for Watching