मोटे पेशी तंतु (मायोसिन) की कितनी संख्या एक पतले पेशी तंतु (ऐक्टिन) को घेरती है? - 3
विश्राम अवस्था में जब पेशी शिथिल होती है पतले तंतु मोटे तंतुओं से एकान्तरित होते हैं ? - H-क्षेत्र के बाहर
किसके जमाव से अनॉक्सी कार्य दुःखद बन जाता है? - लेक्टिक अम्ल
पेशी की संकुचनशील इकाई जो पेशी तन्तुक का भाग है किसके बीच होता है? - Z-रेखा व Z - रेखा
कौनसी अस्थि कपालीय तल के लिए महत्वपूर्ण है? - स्फीनॉएड
श्रवण अस्थिकाओं के अतिरिक्त निम्न में से कौन केवल चल कपाल अस्थि है? - मेण्डीबल
वक्षीय कशेरुक का सबसे विभेदी लक्षण कौनसा है? - ये पसलियों से सधि बनाते है
कौन से भाग को आसानी से कंधे का उच्च बिन्दु महसूस किया जा सकता है? - एक्रोमियन क्लैविकल सधि