Presented By:

Sunit Singh

① वह व्यक्ति भारत का नागरिक हो ।

② उसकी आयु 25 वर्ष या इससे अधिक हो।

 ③ भारत सरकार अथवा किसी राज्य  सरकार  के  अन्तर्गत  वह कोई लाभ  के  पद  पर  नहीं  हो।

④ वह पागल व दिवालिया न हो।

लोकसभा का अधिकतम कार्यकाल       सामान्यतः 5 वर्ष का होता है।

     मंत्रिपरिषद् लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है।

प्रधानमंत्री के परामर्श के आधार पर राष्ट्रपति के द्वारा लोकसभा को समय से  पूर्व  भी  भंग  किया जा सकता है।

ऐसी ही जानकारी डेली प्राप्त करने के लिए इसे अपने दोसतों के साथ शेयर करें 

Thanks for Watching