भारत में स्थानीय स्वशासन की शुरूआत 1882 ई. में लार्ड रिपन के कार्यकाल में हुआ
जिस कारण रिपन को स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है।
लार्ड रिपन के द्वारा किये गये कुछ प्रमुख कार्य.....
① वर्नाकुलर प्रेस एक्ट की समाप्ति (1882 ई.)
② प्रथम फैक्ट्री एक्ट (1881 ई.)
③ प्रथम नियमित जनगणना की शुरूआत (1881 ई.)
④ स्कूली शिक्षा हेतु हंटर कमीशन की नियुक्ति (1882 ई.)
⑤ इल्बर्ट बिल विवाद (1882 ई.)
⑥ अकाल संहिता की स्थापना (1883 ई.)