मालवा पठार मध्य प्रदेश और राजस्थान मे स्थित है।
मालवा पठार पर 'बेसाल्ट चट्टान' पाई जाती हैं।
चट्टान के टूटने फूटने से काली मिट्टी बनती है।
जिसमे कपास की खेती की जाती है।
मालवा पठार से 'चम्बल नदी' निकलती है।
चम्बल नदी पर 'राणासागर बाँध स्थित है जो राजस्थान में पड़ती है।
धूपगढ़, मालवा पठार का सबसे ऊचा शिखर है जिसकी ऊचाई लगभग 1,350 मीटर है।
खजुराहो, मालवा पठार में स्थित है।