Presented By:

Sunit Singh

जनक- कार्ल बेंडा

    आकार:  यह तश्तरीनुमा बेलनाकार आकृति की होती है।

    संघटन : यह प्रोटीन ,फास्फोलिपिड, DNA तथा RNA से मिलकर बनी होती  है।

इसे  Power house of the cell बोलते हैं।

यह सम्पूर्ण  खाद्य  पदार्थों का आक्सीकरण तथा ATP के रूप में ऊर्जा निर्माण करती है।

इसकी अंतझिल्ली कई आधात्री की तरफ अंतरवलन बनाती है जिसे क्रिस्टी कहते हैं।

क्रिस्टी इसके क्षेत्रफल को बढ़ाती है।

यह इलेक्ट्रान अभिगमन तंत्र व फास्फोरिलीकरण आक्सीसोम        व Fi कण मे होता है।

Thanks for Watching