① राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में 2 आंग्ल भारतीय समुदाय के सदस्य की।
② राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में 12 लोगो को जो कला, विज्ञान, फिल्म, खेल, साहित्य क्षेत्र से संबंधित होते है।
③ कोई अधिनियम तभी कानून बनता है जब उस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते है।
④ राष्ट्रपति यदि किसी अधिनियम पर हस्ताक्षर नहीं करता है तो यह उसका 'वीटो पावर" कहलाता है।
⑤ राष्ट्रपति किसी अपराधी की सजा को कम कर सकता है, बदल सकता है या पूर्णत: माफ कर सकता है।
⑥ फाँसी की सजा पर माफी राष्ट्रपति का एकाधिकार है।
⑦ राष्ट्रपति का थल सेना, वायु सेना, एवं जल सेना तीनो.......
..........सर्वोच्च अधिकारी / अध्यक्ष / कमांडर इन चीफ / सेनापति होता है।
⑧ राष्ट्रपति सवोच्च न्यायालय से किसी भी विषय पर परामर्श ले सकता है।