Presented By:

Sunit Singh

फिओफाइसी

प्राथमिक रूप से समुद्री आवासों में पाए जाते हैं

फिओफाइसी

सामान्यतः भूरा शैवाल कहलाता है।

      फिओफाइसी में क्लोरोफिल a, c कैरोटिनॉयड्स तथा जैन्थोफिल होता है।

संचित खाद्य लेमिनारिन तथा मैनिटॉल  के रूप में होता है।

सेलुलोज युक्त कोशिका भित्ति एल्गिन  द्वारा आवरित होती है।

पादप काय में सामान्यतः स्थापनांग,          वृंतक तथा प्रपर्ण होता है।

           लैंगिक जनन आइसोगैमस, अनिसोगैमस या ऊगैमस हो सकता है।

युग्मक पाइरीफॉर्म होते है जिसमें पार्श्वी  रूप से दो  कशाभ होते हैं।

   उदाहरण इक्टोकार्पस, डिक्टियोटा, लेमिनेरिया, सॉरगैसम, फ्यूकस इत्यादि 

Thanks for Watching