खरगोश का वैज्ञानिक नाम ओरिक्टोलगस क्यूनिकुलस है।
खरगोशों को “बनीज़” भी कहा जाता है और इन दोंनों का अर्थ एक ही है।
गाजर इनका सबसे प्रिय भोजन हैं।
खरगोश लगभग 10-12 वर्ष तक जीवित रहते है।
मादा खरगोश का गर्भकाल 30-35 दिन का होता है।
मादा खरगोश एक बार मे 6-7 बच्चे देती हैं।
खरगोश अपने कान को 360° तक घुमा सकते हैं।
खरगोश के पीछे के पैर सपाट होते हैं जिससे खरगोश तेज दौड़ और लंबी कूद लगा सकते हैं।