गौरैया का वैज्ञानिक नाम पैसर डोमेस्टिकस है।
गौरैया का जीवनकाल लगभग 3 से 5 वर्ष तक का होता है।
गौरैया के नर और मादा में भेद उनके पंखों के रंगों द्वारा किया जा सकता है।
गौरैया एक बार में 3 से 5 अंडे देती हैं।
गौरैया के बच्चे 15 से 20 दिनों में उड़ने लगते हैं।
गौरैया उड़ने के साथ साथ तैरने में भी माहिर है।
गौरैया जमीन पर सीधे चलने के बजाय उछलते हुए चलती हैं।
प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को गौरैया दिवस मनाया जाता हैं।