आइये मै आपको स्वामी हरिदास के बारे में जानकारी देता हूँ
प्रसिद्ध संगीतज्ञ, भक्त स्वामी हरिदास की संगीतबद्ध रचनाएँ हैं - श्रीकेलिमाल व अष्टादश पद
स्वामी हरिदास जी रहते थे - निधिवन, वृन्दावन में
स्वामी हरिदास का जन्म हुआ था- हरिदासपुर, अलीगढ़
ध्रुपद-धमार राग का प्रर्वतन किया - स्वामी हरिदास ने
कृष्ण भक्त स्वामी हरिदास प्रसिद्ध हैं - ध्रुपद गायन के लिए
तानसेन, बैजू, गोपाल आदि 8 शिष्य थे - स्वामी हरिदास के
कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें