Presented By:

Sunit Singh

थायराइड

थायराइड ग्रथि, सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रथि है

जो तितली की आकृति की या H आकृति की होती है।

यह दो पार्श्विक पालियों से बनती है जो श्वासनली के दोनों ओर स्थित होती हैं।

ये पालियाँ, संयोजी ऊतक की पतली पल्लीनुमा इस्थमस द्वारा आपस में जुड़ी रहती हैं

थायराइड ग्रथि, पुटिकाओं व भरण  ऊतकों से बनी होती है।

पुटकों में उपस्थित कूपिक कोशिकाएं, दो हार्मोनों - टेट्राआयोडोथायरोनीन  या थायरॉक्सिन (T₁) तथा ट्राइआयोडोथायरोनीन  (T3) का संश्लेषण करती हैं।

दोनों अमीनो अम्ल की टाइरोसीन आयोडिनेटेड अवस्था है।

हॉर्मोन पुटिका की गुहा में जैली समान अर्धतरल पदार्थ (कोलोयड) में सचित रहते हैं।

T₁ की तुलना में T₃ अधिक सक्रिय व प्रबल होता है।

Thanks for Watching