Presented By:

Sunit Singh

 बाघ की छलांग 

बाघ का वैज्ञानिक नाम "पैंथेरा टाइग्रिस" है।

नर बाघ को "बाघ" कहा जाता है और मादा बाघ को "बाघिन" कहा जाता है। 

बाघ का जीवन-काल सामान्यतः 10 से 15 वर्ष होता है।

बाघ की गर्भावधि करीब 93 से 112 दिन तक की होती है।

बाघ एक बार में आमतौर पर 2 से 4 बच्चे देती हैं।

बाघ के विभिन्न प्रजातियों की कुल में 6 से 9 प्रजातियाँ मानी जाती हैं, जिनमें से छह प्रजातियाँ अब बची हैं।

बाघ लगभग 65 किमी/घंटे की गति तक दौड़ सकता है।

यह 6 मीटर तक की छलांग लगा सकता है।

Thanks for Watching