Presented By:

Sunit Singh

  ① सदन के सदस्यों के प्रश्नों को स्वीकार करना, उन्हें नियमित करना   व नियम के विरुद्ध घोषित करना।

किसी विषय को लेकर प्रस्तुत किया जाने वाला 'कार्य स्थगन प्रस्ताव' अध्यक्ष की अनुमति से पेश किया जा सकता है।

③ वह विचाराधीन विधेयक पर बहस रुकवा  सकता है।

④ संसद  सदस्यों  को भाषण देने की अनुमति देना और भाषणों का क्रम  व  समय  निर्धारित  करना।

⑤ विभिन्न विधेयक व प्रस्तावों पर मतदान करवाना व परिणाम घोषित करना...........

.....तथा मतों की समानता की स्थिति में निर्णायक मत देने का अधिकार है।

⑥ संसद व राष्ट्रपति के मध्य होने वाला पत्र-   व्यवहार करना तथा कोई विधेयक, धन विधेयक  है या नहीं; इसका निर्णय करना ।

⑦ अध्यक्ष द्वारा धन विधेयक के रूप में प्रमाणित विधेयक की प्रकृति के प्रश्न.....

...पर न्यायालय में या किसी सदन में या राष्ट्रपति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

Thanks for Watching