बाबर का जन्म 1483 ई. में फरगना में हुआ था।
बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा था।
बाबर की माँ का नाम कुतलुग निगार खां था।
बाबर काबुल पर 1504 ई. में अधिकार कर लिया।
बाबर ने पादशाह की उपाधि 1507 ई. में धारण की।
पादशाह से पहले बाबर ने ‘मिर्जा’ की पैतृक उपाधि धारण की थी।
बाबर ने तोपखाने का प्रयोग भेरा अभियान में किया था।
बाबर को मुबईयान शैली और पद शैली का जन्मदाता माना जाता है।
बाबर की मृत्यु 1530 ई. में आगरा में हुई।
अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़ें ..