Presented By:

Sunit Singh

  तुगलक वंश की स्थापना गयासुद्दीन तुगलक ने (8 सितम्बर, 1320 को) की।

गयासुद्दीन तुगलक का वास्तविक नाम    गाजी मलिक या तुगलक गाजी था।

गयासुद्दीन तुगलक ने उन्तीस (29) बार मंगोल  आक्रमण  को विफल किया था।

पहली बार गयासुद्दीन तुगलक ने सिंचाई के  लिये कुएँ तथा नहरों का निर्माण करवाया।

रोमन शैली में तुगलकबाद   को ग्यासुद्दीन ने बसाया।

दिल्ली के समीप अफगानपुर में लकड़ी से निर्मित स्वागत महल के धराशायी होने से      गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु हो गई।

     अफगानपुर के लकड़ी के महल को गयासुद्दीन के पुत्र जौना खाँ ने बनवाया था।

मृत्यु  से  पूर्व गयासुद्दीन तुगलक बंगाल अभियान से लौट रहा था।

‘निजामुद्दीन औलिया’ ने गयासुद्दीन तुगलक के बारे में  कहा  था कि ‘दिल्ली अभी बहुत दूर है’।

Thanks for Watching

अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़ें ..