U.P Board Class 10 Computer 836 Question Paper 2024 का उत्तर आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। जिसका कोई भी शुल्क आपसे नहीं लिया जायेगा। आइये विस्तार से सभी प्रश्नो को जानते हैं।

सत्र – 2024
कंप्यूटर
समय: तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक: 70
निर्देश:
i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
ii) यह प्रश्नपत्र दो खण्डों, खण्ड अ तथा खण्ड ब में विभक्त है।
iii) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरकर चिह्नित करें।
iv) खण्ड अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा ड्राइटनर का प्रयोग न करें।
v) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।
vi) खण्ड – ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
vii) खण्ड – ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें। प्रत्येक उपभाग नये पृष्ठ से प्रारम्भ किये जायें।
viii) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए ।
खण्ड – ‘अ’
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. ‘C’ भाषा का जनक कौन हैं ?
(A) स्टीव जॉब्स
(B) जेम्स गोस्लिंग
(C) डेनिस रिची
(D) रासमस लेरडोर्फ
Ans. (C) डेनिस रिची
2. निम्नलिखित में से कौन-सा वैध ‘C’ बेरिएबल नहीं है ?
(A) int number;
(B) float rate;
(C) int variable_count;
(D) int $main;
Ans. (D) int $main;
3. ‘C’ में Iteration (आइटेरेशन) कौन है ?
(A) फॉर
(B) व्हाइल
(C) डू… व्हाइल
(D) इनमें से सभी
Ans. (D) इनमें से सभी
4. ‘C’ में टरनरी ऑपरेटर का सिन्टेक्स है-
(A) Condition? expl: exp2
(B) Condition: expl? exp2
(C) Condition ? exp1 < exp 2
(D) Condition expl? exp2
Ans. (A) Condition? expl: exp2
5. एक फंक्शन जो स्वयं को कॉल करता है, कहलाता है-
(A) सेल्फ फंक्शन
(B) ऑटो फंक्शन
(C) रिकर्सिव फंक्शन
(D) स्टेटिक फंक्शन
Ans. (C) रिकर्सिव फंक्शन
6. निम्न C प्रोग्राम का ऑउटपुट क्या है ?
int main()
}
( void show ()
{
printf (“HIDE”);
}
Show();
return 0;
(A) कोई ऑउटपुट नहीं
(B) HIDE
(C) कंपाइलर त्रुटि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) कंपाइलर त्रुटि
7. निम्न C ऐरे का आयाम क्या है ?
int ary [10] [5]
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 10
Ans. (C) 5
8. ऐरे इंडेक्स शुरू होता है-
(A) -1 से
(B) 0 से
(C) 1 से
(D) 2 से
Ans. (B) 0 से
9. ‘C’ प्रिंट फंक्शन में स्ट्रिंग को प्रिंट करने के लिए कौन-सा फॉर्मेट निर्देशन उपयोग किया जाता है ?
(A) %c
(B) %C
(C) %s
(D) %w
Ans. (C) %s
10. C स्ट्रक्चर के बारे में सही कथन चुनें:
(A) यह रैन्डम फ्री मेमोरी लोकेशन पर संग्रहित होते हैं
(B) यह रेजिस्टर मेमोरी लोकेशन में संग्रहित होते हैं
(C) यह कन्टीग्यूअस मेमोरी लोकेशन में संग्रहित होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) यह कन्टीग्यूअस मेमोरी लोकेशन में संग्रहित होते हैं
11. C फाइल प्वाइंटर घोषित करने के लिए उपयोग किया जानेवाला कीवर्ड क्या है ?
(A) file
(B) FILE
(C) FILE FP
(D) filefo
Ans. (B) FILE
12. C फाइल डेटा का प्रकार क्या है ?
(A) केवल स्ट्रक्चर
(B) केवल यूनियन
(C) केवल यूजर डिफान्ड डाटा टाइप
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) केवल यूजर डिफान्ड डाटा टाइप
13. AI का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Artificially Intelligent
(B) Artificial Intelligence
(C) Artificially Intelligence
(D) Advanced Intelligence
Ans. (B) Artificial Intelligence
14. AI का आविष्कारक कौन है ?
(A) जेफ्री हिंटन
(B) एंड्रयू एचजी
(C) जॉन मैकार्थी
(D) जुर्गेन श्मिधुबर
Ans. (C) जॉन मैकार्थी
15. CVV सुरक्षा कोड कितने अक्षर का होता है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans. (C) 3
16. UAV का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Unarmed aircraft vehicle
(B) Unmanned aerial vehicle
(C) Unmanned aeroplane vehicle
(D) Unmanned aircraft vehicle
Ans. (B) Unmanned aerial vehicle
17. निम्नलिखित में कौन-सा ई-कॉमर्स का वर्णन करता है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक रूप से व्यवसाय करना
(B) व्यवसाय करना
(C) माल की बिक्री
(D) इनमें से सभी
Ans. (A) इलेक्ट्रॉनिक रूप से व्यवसाय करना
18. e-Bay, Amazon.com किस सेगमेंट से सम्बन्धित है ?
(A) B2B
(B) B2C
(C) C2B
(D) C2C
Ans. (B) B2C
19. मानक व्यावसायिक दस्तावेजों में निहित लेनदेन की जानकारी को सीधे कम्प्यूटर से कम्प्यूटर में स्थानान्तरित करने का क्या नाम है ?
(A) इंटरनेट वाणिज्य
(B) ई-कॉमर्स
(C) लेनदेन सूचना हस्तांतरण
(D) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इन्टरचेंज
Ans. (D) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इन्टरचेंज
20. एक डेटा सूची में किसी तत्व को खोजने की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) सर्चिग
(B) सॉर्टिंग
(C) मर्जिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) सर्चिग
खण्ड – ब
(अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
निम्न के संक्षिप्त उत्तर दीजिए:
1. ‘C’ वेरियेबल्स क्या होते हैं ?
Ans. C वेरियेबल वे नामित मेमोरी लोकेशन होते हैं जिनमें प्रोग्राम के दौरान डेटा को संग्रहित किया जाता है और जिनका मान बदला जा सकता है।
2. किन्हीं दो प्रकार के ऑपरेटरों के नाम लिखिए ।
Ans.
1. अंकगणितीय (Arithmetic) ऑपरेटर
2. लॉजिकल (Logical) ऑपरेटर
3. ‘C’ में इनपुट देने के लिए किस कीवर्ड का प्रयोग होता है ?
Ans. ‘C’ भाषा में इनपुट देने के लिए scanf() का प्रयोग किया जाता है।
4. ‘C’ में 3 लूप कौन-कौन से हैं?
Ans. ‘C’ में तीन प्रकार के लूप होते हैं—
• for लूप
• while लूप
• do…while लूप
5. ‘C’ में ऐरे कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans. ‘C’ में ऐरे मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं—
1. एक आयामी (One Dimensional Array)
2. दो आयामी (Two Dimensional Array)
6. प्वाइंटर किसे कहते हैं ?
Ans. प्वाइंटर वह वेरियेबल होता है जो किसी अन्य वेरियेबल के मेमोरी एड्रेस को संग्रहित करता है।
7. स्ट्रक्चर क्या होते हैं ?
Ans. स्ट्रक्चर C भाषा में एक यूज़र डिफाइन्ड डेटा टाइप है, जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के डेटा को एक ही नाम के अंतर्गत संग्रहित किया जाता है।
8. AI की मुख्य विशेषता लिखिए ।
Ans. AI की मुख्य विशेषता है सीखने, सोचने और निर्णय लेने की क्षमता।
9. इंटेलिजेंट एजेन्ट्स क्या होते हैं ?
Ans. इंटेलिजेंट एजेन्ट्स वे सिस्टम होते हैं जो अपने वातावरण को समझकर उचित निर्णय लेते हैं और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य करते हैं।
10. ई-कॉमर्स के प्रकार लिखिए ।
Ans. ई-कॉमर्स के प्रमुख प्रकार हैं—
1. B2B (Business to Business)
2. B2C (Business to Customer)
3. C2C (Customer to Customer)
4. C2B (Customer to Business)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
निम्न के उत्तर दें:
(क) ‘C’ भाषा में जंपिंग स्टेटमेन्ट्स क्या होते हैं ?
Ans. ‘C’ भाषा में जंपिंग स्टेटमेन्ट्स वे कथन होते हैं जो प्रोग्राम के नियंत्रण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित कर देते हैं।
उदाहरण: break, continue, goto, return
(ख) सर्चिग से आप क्या समझते हैं ?
Ans. सर्चिंग वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी डेटा सूची में किसी विशेष तत्व को खोजा जाता है।
(ग) लॉजिकल आपरेटर कौन-कौन से हैं? उदाहरण दीजिए ।
Ans. ‘C’ भाषा में लॉजिकल ऑपरेटर तीन होते हैं—
1. && (AND)
2. || (OR)
3. ! (NOT)
उदाहरण: (a > b && a > c)
(घ) फाइल हैंडलिंग से आप क्या समझते हैं?
Ans. फाइल हैंडलिंग वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा फाइल में डेटा को पढ़ा, लिखा और सुरक्षित किया जाता है।
(ङ) साइबर अपराध किसे कहते हैं ?
Ans. कंप्यूटर, मोबाइल या इंटरनेट का उपयोग करके किया गया अवैध कार्य साइबर अपराध कहलाता है।
12. (क) ई-गवर्नेस क्या होता है ?
Ans. ई-गवर्नेस वह प्रणाली है जिसमें सरकार नागरिकों को अपनी सेवाएँ सूचना एवं संचार तकनीक (ICT) के माध्यम से डिजिटल रूप में प्रदान करती है।
(ख) हैकिंग किस प्रकार का अपराध है ?
Ans. हैकिंग एक साइबर अपराध है।
(ग) ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कहाँ-कहाँ होता है ?
Ans. ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रयोग निम्न क्षेत्रों में होता है—
• रक्षा एवं सुरक्षा
• कृषि
• सर्वेक्षण एवं मैपिंग
• फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी
• आपदा प्रबंधन
(घ) AI को परिभाषित कीजिए ।
Ans. AI (Artificial Intelligence) वह तकनीक है जिसके द्वारा मशीनों में मानव जैसी सोचने, सीखने और निर्णय लेने की क्षमता विकसित की जाती है।
(ङ) एंट्री कंट्रोल लूप को परिभाषित कीजिए ।
Ans. एंट्री कंट्रोल लूप वह लूप होता है जिसमें लूप की शर्त पहले जाँची जाती है और शर्त सत्य होने पर ही लूप का निष्पादन होता है।
उदाहरण: for लूप, while लूप
निम्न के उत्तर दीजिए:
13. (क) सर्चिंग क्या होता है ? यह कितने प्रकार का होता है ? प्रत्येक प्रकार का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
Ans. सर्चिंग (Searching) वह प्रक्रिया है, जिसमें किसी सूची (List/Array) या डेटा-संग्रह में से दिए गए तत्व (Element) को खोजा जाता है कि वह मौजूद है या नहीं, और यदि है तो किस स्थान (Position) पर है।
सर्चिंग के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं—
बाइनरी सर्चिंग (Binary Searching):
इस विधि में सूची का क्रमबद्ध (Sorted) होना आवश्यक है। इसमें बीच के तत्व से खोज शुरू की जाती है और फिर तत्व के मान के अनुसार सूची के आधे भाग में खोज की जाती है। यह विधि तेज होती है और बड़े डेटा के लिए अधिक प्रभावी है।
रेखीय सर्चिंग (Linear / Sequential Searching):
इस विधि में तत्वों को एक-एक करके क्रम से जाँचा जाता है। खोज पहले तत्व से शुरू होकर तब तक चलती है जब तक वांछित तत्व मिल न जाए या पूरी सूची समाप्त न हो जाए। यह सरल विधि है और अव्यवस्थित (Unsorted) डेटा के लिए उपयोगी होती है।
(ख) ई-कॉमर्स क्या होता है ? यह कितने प्रकार का होता है ? प्रत्येक प्रकार का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
Ans. ई-कॉमर्स (E-Commerce) का अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों, विशेष रूप से इंटरनेट की सहायता से वस्तुओं एवं सेवाओं का क्रय-विक्रय करना। इसके अंतर्गत ऑनलाइन खरीद-फरोख्त, ऑनलाइन भुगतान, इंटरनेट बैंकिंग, टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज आदि सभी गतिविधियाँ आती हैं। ई-कॉमर्स के कारण व्यापार करना आसान, तेज़ और सुविधाजनक हो गया है।
ई-कॉमर्स के मुख्य रूप से चार प्रकार होते हैं—
सी-टू-बी (C2B – Consumer to Business):
इसमें उपभोक्ता अपनी सेवाएँ या उत्पाद व्यवसायों को प्रदान करता है। जैसे कोई व्यक्ति अपनी कला, लेखन, डिज़ाइन या अन्य सेवाएँ कंपनियों को बेचता है।
उदाहरण: फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स, कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म।
बी-टू-सी (B2C – Business to Consumer):
इस प्रकार के ई-कॉमर्स में कोई व्यवसाय सीधे उपभोक्ताओं को वस्तुएँ या सेवाएँ बेचता है। ग्राहक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से उत्पाद चुनकर ऑनलाइन भुगतान करता है और सामान घर तक पहुँच जाता है।
उदाहरण: Amazon, Flipkart, आदि।
बी-टू-बी (B2B – Business to Business):
इसमें एक व्यवसाय दूसरे व्यवसाय से लेन-देन करता है। यह सामान्यतः थोक व्यापार या कच्चे माल की खरीद-बिक्री के लिए उपयोग होता है। यह बड़े पैमाने पर व्यापार में सहायक होता है।
उदाहरण: ऑनलाइन सप्लायर पोर्टल, इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग वेबसाइट्स।
सी-टू-सी (C2C – Consumer to Consumer):
इस प्रकार में उपभोक्ता आपस में वस्तुओं का क्रय-विक्रय करते हैं। इसमें मध्यस्थ के रूप में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कार्य करता है, जो खरीददार और विक्रेता को जोड़ता है।
उदाहरण: OLX, Quikr, eBay।
(ग) साइबर अपराध क्या होता है? यह कितने प्रकार का होता है? किन्हीं तीन प्रकार के साइबर अपराध का वर्णन कीजिए ।
Ans. साइबर अपराध (Cyber Crime) वह अपराध है, जिसमें कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट या अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके अवैध कार्य किए जाते हैं। इसमें किसी व्यक्ति, संस्था या सरकार की जानकारी को नुकसान पहुँचाना, चोरी करना या धोखा देना शामिल होता है।
साइबर अपराध मुख्य रूप से कई प्रकार के होते हैं। उनमें से तीन प्रमुख प्रकार निम्नलिखित हैं—
- हैकिंग (Hacking):
इसमें बिना अनुमति किसी के कंप्यूटर, ई-मेल अकाउंट या वेबसाइट में प्रवेश कर जानकारी चुराई जाती है या उसमें बदलाव किया जाता है। इससे गोपनीय डेटा का दुरुपयोग हो सकता है। - फिशिंग (Phishing):
इस अपराध में नकली ई-मेल, संदेश या वेबसाइट के माध्यम से लोगों से उनके बैंक खाते, पासवर्ड या व्यक्तिगत जानकारी धोखे से प्राप्त की जाती है। यह आमतौर पर वित्तीय नुकसान का कारण बनता है। - पहचान चोरी (Identity Theft):
इसमें किसी व्यक्ति की निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन कार्ड, पासवर्ड आदि चुरा कर उसका गलत उपयोग किया जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक एवं सामाजिक हानि होती है।
निष्कर्षतः, साइबर अपराध आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है।
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
14. सी-भाषा में ऑपरेटर को परिभाषित कीजिए। यह कितने प्रकार का होता है? किन्हीं तीन प्रकार के ऑपरेटर की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।
Ans. सी (C) भाषा में ऑपरेटर (Operator) वे विशेष चिन्ह या प्रतीक होते हैं, जिनकी सहायता से किसी चर (Variable) या मान (Value) पर विभिन्न प्रकार की क्रियाएँ की जाती हैं। ऑपरेटर प्रोग्राम को अर्थपूर्ण बनाते हैं और गणना, तुलना तथा निर्णय लेने में सहायक होते हैं। किसी भी C प्रोग्राम में ऑपरेटरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
सी भाषा में ऑपरेटर मुख्य रूप से कई प्रकार के होते हैं—
- अंकगणितीय ऑपरेटर
- संबंधात्मक ऑपरेटर
- तार्किक ऑपरेटर
- असाइनमेंट ऑपरेटर
- इन्क्रीमेंट एवं डिक्रीमेंट ऑपरेटर
- बिटवाइज़ ऑपरेटर
- कंडीशनल ऑपरेटर
- स्पेशल ऑपरेटर
नीचे किन्हीं तीन प्रकार के ऑपरेटरों की उदाहरण सहित विस्तृत व्याख्या दी गई है—
1. अंकगणितीय ऑपरेटर (Arithmetic Operators)
इन ऑपरेटरों का उपयोग गणितीय क्रियाएँ करने के लिए किया जाता है, जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि। ये ऑपरेटर संख्यात्मक डेटा पर कार्य करते हैं।
प्रमुख अंकगणितीय ऑपरेटर:+ , - , * , / , %
उदाहरण:
int a = 20, b = 4;
int c;
c = a + b; // जोड़
c = a - b; // घटाव
c = a * b; // गुणा
c = a / b; // भाग
c = a % b; // शेषफल
2. संबंधात्मक ऑपरेटर (Relational Operators)
इन ऑपरेटरों का उपयोग दो मानों या चरों की तुलना करने के लिए किया जाता है। तुलना का परिणाम सदैव सत्य (1) या असत्य (0) के रूप में प्राप्त होता है। इनका उपयोग मुख्यतः if, while और for जैसे नियंत्रण कथनों में होता है।
प्रमुख संबंधात्मक ऑपरेटर:> , < , >= , <= , == , !=
उदाहरण:
int x = 10, y = 15;
if(x < y)
{
printf("x, y से छोटा है");
}
3. तार्किक ऑपरेटर (Logical Operators)
इन ऑपरेटरों का उपयोग एक से अधिक शर्तों को जोड़ने या उनका निषेध (Negation) करने के लिए किया जाता है। ये भी परिणाम के रूप में सत्य या असत्य देते हैं।
प्रमुख तार्किक ऑपरेटर:&& (AND), || (OR), ! (NOT)
उदाहरण:
int a = 8, b = 12;
if(a > 5 && b > 10)
{
printf("दोनों शर्तें सत्य हैं");
}
निष्कर्ष:
सी भाषा में ऑपरेटर प्रोग्राम की आधारशिला होते हैं। इनके बिना किसी भी प्रकार की गणना, तुलना या निर्णय लेना संभव नहीं है। ऑपरेटरों की सही समझ से प्रोग्राम अधिक प्रभावी एवं सरल बनता है।
अथवा
AI क्या होता है ? आज के परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता को समझाइये। इसके विभिन्न अनुप्रयोगों को लिखिए ।
Ans. AI (Artificial Intelligence) / कृत्रिम बुद्धिमत्ता वह आधुनिक तकनीक है, जिसके द्वारा मशीनों या कंप्यूटरों को इस प्रकार विकसित किया जाता है कि वे मनुष्यों की तरह सोचने, समझने, सीखने, निर्णय लेने और समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हो सकें। सरल शब्दों में, AI मशीनों को “बुद्धिमान” बनाने की प्रक्रिया है।
आज के परिप्रेक्ष्य में AI की उपयोगिता
वर्तमान समय में AI हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। बढ़ती जनसंख्या, तेज़ी से बदलती तकनीक और समय की कमी के कारण AI का उपयोग अत्यंत आवश्यक हो गया है। AI की सहायता से कार्यों की गति, सटीकता और क्षमता में वृद्धि हुई है। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, सुरक्षा, परिवहन आदि लगभग हर क्षेत्र में AI का व्यापक उपयोग हो रहा है। AI मानव श्रम को कम करता है और जटिल कार्यों को सरल बनाता है।
AI के विभिन्न अनुप्रयोग (Applications of AI)
- शिक्षा के क्षेत्र में AI:
ऑनलाइन क्लास, स्मार्ट लर्निंग ऐप, ऑटोमेटिक मूल्यांकन और पर्सनलाइज्ड लर्निंग में AI का प्रयोग किया जाता है। - स्वास्थ्य सेवाओं में AI:
रोगों की पहचान, मेडिकल रिपोर्ट का विश्लेषण, रोबोटिक सर्जरी और दवाओं के शोध में AI सहायक है। - व्यापार और उद्योग में AI:
ग्राहक सेवा (Chatbots), डेटा विश्लेषण, मांग का अनुमान और ऑनलाइन मार्केटिंग में AI का उपयोग होता है। - बैंकिंग और वित्त में AI:
ऑनलाइन फ्रॉड पहचान, ATM, डिजिटल भुगतान, क्रेडिट स्कोर जाँच आदि में AI महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। - परिवहन में AI:
स्वचालित वाहन (Self-driving cars), ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और नेविगेशन में AI का उपयोग किया जाता है। - सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में AI:
चेहरे की पहचान (Face Recognition), साइबर सुरक्षा और निगरानी प्रणाली में AI का प्रयोग होता है। - मनोरंजन और सोशल मीडिया में AI:
वीडियो/गीत सुझाव, फोटो फिल्टर, वॉयस असिस्टेंट (जैसे Alexa, Google Assistant) AI पर आधारित हैं।
निष्कर्ष
AI आधुनिक युग की एक क्रांतिकारी तकनीक है, जिसने मानव जीवन को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और प्रभावी बना दिया है। आने वाले समय में AI की भूमिका और भी अधिक बढ़ने वाली है, इसलिए इसका सही और जिम्मेदार उपयोग अत्यंत आवश्यक है।
अथवा
ऐरे को परिभाषित कीजिए। उसके प्रकारों को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।
Ans. ऐरे (Array) डेटा संरचना (Data Structure) का वह रूप है, जिसमें एक ही प्रकार (Same Data Type) के अनेक मानों को एक ही नाम के अंतर्गत क्रमबद्ध (Sequential) रूप से संग्रहीत किया जाता है। ऐरे में प्रत्येक तत्व को एक विशेष स्थानांक (Index) के द्वारा पहचाना जाता है। सी भाषा में ऐरे का प्रयोग समान प्रकार के डेटा को सरल और व्यवस्थित ढंग से संग्रहित करने के लिए किया जाता है।
ऐरे के प्रकार (Types of Array)
सी भाषा में ऐरे मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं—
1. एक-आयामी ऐरे (One Dimensional Array)
यह ऐरे का सबसे सरल रूप है, जिसमें तत्वों को एक सीधी पंक्ति में संग्रहीत किया जाता है। इसमें केवल एक इंडेक्स का प्रयोग होता है।
उदाहरण:
int a[5] = {10, 20, 30, 40, 50};
यहाँ a एक एक-आयामी ऐरे है, जिसमें 5 पूर्णांक मान संग्रहीत हैं।
उपयोग:
अंकों की सूची, रोल नंबर, तापमान सूची आदि।
2. द्वि-आयामी ऐरे (Two Dimensional Array)
इस प्रकार के ऐरे में तत्व पंक्तियों (Rows) और स्तम्भों (Columns) के रूप में संग्रहीत होते हैं। इसे तालिका (Table) या मैट्रिक्स के रूप में समझा जा सकता है।
उदाहरण:
int b[2][3] = {
{1, 2, 3},
{4, 5, 6}
};
यहाँ b एक 2×3 का द्वि-आयामी ऐरे है।
उपयोग:
मैट्रिक्स, अंक तालिका (Marksheet), टाइम-टेबल आदि।
3. बहु-आयामी ऐरे (Multidimensional Array)
जब ऐरे में दो से अधिक आयाम होते हैं, तो उसे बहु-आयामी ऐरे कहते हैं। यह जटिल डेटा को संग्रहित करने में सहायक होता है।
उदाहरण:
int c[2][2][2] = {
{{1,2},{3,4}},
{{5,6},{7,8}}
};
उपयोग:
3D संरचनाएँ, वैज्ञानिक गणनाएँ, जटिल डेटा मॉडल।
निष्कर्ष
ऐरे सी भाषा का एक महत्वपूर्ण डेटा-स्ट्रक्चर है, जिससे समान प्रकार के अनेक डेटा को एक साथ संग्रहित और संसाधित करना आसान हो जाता है। प्रोग्रामिंग में ऐरे के प्रयोग से कोड सरल, व्यवस्थित और प्रभावी बनता है।