U.P Board Class 10 Chitrakala 830 (IU) Question Paper 2024 का उत्तर आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। जिसका कोई भी शुल्क आपसे नहीं लिया जायेगा। आइये विस्तार से सभी प्रश्नो को जानते हैं।

सत्र – 2024
चित्रकला
समय: तीन घण्टे 15 मिनट पूर्णांक: 70
सामान्य निर्देश :
i) मुखपृष्ठ (Cover page) तथा इसमें रखे प्रत्येक उत्तर-पत्र के दाहिने कोने पर अपना अनुक्रमांक अंकों तथा शब्दों में साफ-साफ लिखिए तथा केन्द्र व्यवस्थापक की हस्ताक्षर युक्त मुहर (Facsimile) प्रत्येक प्रपत्र पर लगाएँ और उन पर कक्ष निरीक्षक से भी हस्ताक्षर करवाएँ।
ii) प्रश्नपत्र क, ख और ग तीन खण्डों में विभक्त है। तीनों खण्डों को हल करना अनिवार्य है।
iii) खण्ड क में आलेखन कला तथा प्राविधिक कला के प्रत्येक के 20 वहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनमें से किसी एक आलेखन कला अथवा प्राविधिक कला के 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट कलम से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से काला कर चिह्नित करें ।
iv) ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर अंकित किए जाने के पश्चात उसे काटें नहीं तथा इरेजर, ह्वाइटनर आदि का प्रयोग न करें।
v) खण्ड ख के प्राकृतिक दृश्य चित्रण अथवा आलेखन अथवा प्राविधिक कला में से कंवल एक का चित्रण करना है।
vi) खण्ड – ग में स्मृति चित्रण के प्रश्न दिये गये हैं।
खण्ड क
निर्देश : i) इस खण्ड में ‘आलेखन’ अथवा ‘प्राविधिक कला’ के प्रत्येक के बीस (20) बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें से किसी एक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
ii) आपके द्वारा ‘आलेखन’ अथवा ‘प्राविधिक कला’ में से जिस भाग का चयन किया गया हो उसके उत्तर ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर अंकित करें।
1. निम्न में से कौन-सा शीत रंग है ?
(A) श्याम (काला)
(B) सुनहरा
(C) हरा
(D) नारंगी
Ans. (C) हरा
2. निम्नलिखित में से कौन-सी लयात्मक रेखा है ?
(A) सरल रेखा
(B) ऊर्ध्व रेखा
(C) वक्र रेखा
(D) क्षैतिज रेखा
Ans. (C) वक्र रेखा
3. बनावट की दृष्टि से आलेखन कितने प्रकार के होते हैं?
(A) चार प्रकार के
(B) दो प्रकार के
(C) तीन प्रकार के
(D) छः प्रकार के
Ans. (B) दो प्रकार के
4. सफेद रंग का विरोधी रंग कौन-सा है ?
(A) काला
(B) नीला
(C) आसमानी
(D) नारंगी
Ans. (A) काला
5. हरा रंग नेत्रों पर क्या प्रभाव डालता है ?
(A) सामान्य
(B) ठण्डा
(C) गरम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) ठण्डा
6. एकाकी रंग संगति में कितने रंगों का प्रयोग होता है ?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 4
Ans. (A) 1
7. नीला और लाल रंग मिलाने से निम्न में से कौन-सा रंग बनता है ?
(A) नारंगी
(B) हरा
(C) भूरा
(D) बैंगनी
Ans. (D) बैंगनी
8. पीला और नीला रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनता है ?
(A) भूरा
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) बैंगनी
Ans. (B) हरा
9. कौन-से रंगों का माध्यम सर्वाधिक पारदर्शी होता है?
(A) ऑयल कलर
(B) पेस्टल कलर
(C) जलरंग
(D) पेन्सिल कलर
Ans. (C) जलरंग
10. बारीक लाइन बनाने के लिए किस नम्बर के ब्रश का प्रयोग करते हैं ?
(A) 4
(B) 5
(C) 0
(D) 3
Ans. (C) 0
11. ‘कला’ शब्द किस भाषा का है ?
(A) हिन्दी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) उर्दू
Ans. (C) संस्कृत
12. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) नौ
Ans. (C) सात
13. किस नम्बर की पेन्सिल से खींची गयी रेखाएँ गहरी होती हैं?
(A) एच बी
(B) एच
(C) 2 बी
(D) 2 एच
Ans. (C) 2 बी
14. लाल में सफेद मिलाने से कौन-सा रंग बनता है ?
(A) नारंगी
(B) गुलाबी
(C) हरा
(D) बैंगनी
Ans. (B) गुलाबी
15. आकृतियों की पुनरावृत्ति करने के लिए किस पेपर का प्रयोग करते हैं ?
(A) साधारण पेपर
(B) चार्ट पेपर
(C) ट्रेसिंग पेपर
(D) कार्ट्रिज पेपर
Ans. (C) ट्रेसिंग पेपर
16. क्या सरल रेखा लयबद्ध होती है?
(A) हां
(B) नहीं
(C) कह नहीं सकते
(D) इनमें से कोई
Ans. (B) नहीं
17. नीला रंग नेत्रों पर क्या प्रभाव डालता है ?
(A) ठंडा
(B) सामान्य
(C) गर्म
(D) कोई प्रभाव नहीं
Ans. (A) ठंडा
18. समान्तर रेखा किसे कहते हैं?
(A) दो सीधी रेखाएँ आपस में न मिल जाएँ
(B) दो सीधी रेखाएँ आपस में मिलें
(C) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा
(D) सीधी रेखा
Ans. (A) दो सीधी रेखाएँ आपस में न मिल जाएँ
19. सबसे महीन ब्रश निम्न में से कौन-सा है ?
(A) 6 नं०
(B) 1 नं०
(C) 4 नं०
(D) 2 नं०
Ans. (B) 1 नं०
20. रेखा किसे कहते हैं ?
(A) तीन बिन्दुओं के बीच की दूरी
(B) दो बिन्दुओं के बीच की दूरी
(C) चार बिन्दुओं के बीच की दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) दो बिन्दुओं के बीच की दूरी
(प्राविधिक कला)
प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प हैं। इनमें से सही उत्तर चुनिए और सही क्रम में अपने ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर चिह्नित करें:
1. एक घन के कितने किनारे होते हैं ?
(A) 8
(B) 12
(C) 10
(D) 16
Ans. (B) 12
2. एक डेसीमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं ?
(A) 20 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) 30 सेमी
Ans. (C) 10 सेमी
3. एक समचतुर्भुज में कितनी भुजाएँ होती हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Ans. (B) 4
4. समकोण कितने अंश का होता है ?
(A) 90°
(B) 45°
(С) 60°
(D) 120°
Ans. (A) 90°
5. वर्ग की चारों भुजाओं की माप क्या होती है?
(A) चारों भुजाएँ बराबर
(B) बड़ी-छोटी भुजाएँ
(C) आमने-सामने भुजाएँ बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) चारों भुजाएँ बराबर
6. एक मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं ?
(A) 100 सेमी
(B) 1000 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) 10000 सेमी
Ans. (A) 100 सेमी
7. निम्न में से कौन-सा आकार त्रिभुजाकार है?
(A) ∆
(B) □
(C) O
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) ∆
8. स्पर्श रेखा दीर्घवृत्त में कहाँ स्पर्श करती है ?
(A) दीर्घ अक्ष
(B) लघु अक्ष
(C) नाभि
(D) वक्र
Ans. (D) वक्र
9. निरूपक भिन्न की इकाई क्या होती है?
(A) सेंटीमीटर
(B) मीटर
(C) किलोमीटर
(D) कोई इकाई नहीं होनी है
Ans. (D) कोई इकाई नहीं होनी है
10. एक किलोमीटर में कितने हेक्टोमीटर होंगे ?
(A) 10
(B) 20
(C) 100
(D) 50
Ans. (A) 10
11. निम्न में से कौन-सा प्रतिवर्ती कोण नहीं है ?
(A) 180°
(B) 200°
(C) 250°
(D) 270°
Ans. (A) 180°
12. एक डेकामीटर में कितने डेसीमीटर होंगे ?
(A) 200
(B) 100
(C) 1000
(D) 400
Ans. (C) 1000
13. निम्न कोणों में से कौन-सा अधिक-कोण है ?
(A) 89°
(B) 72°
(C) 102°
(D) 302°
Ans. (C) 102°
14. एक वर्ग का प्रत्येक कोण होता है-
(A) 180°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°
Ans. (B) 90°
15. एक वर्ग के आन्तरिक कोणों का योग होता है-
(A) 180°
(B) 360°
(C) 270°
(D) 320°
Ans. (B) 360°
16. समबाहु त्रिभुज का प्रत्येक कोण होता है-
(A) 60°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 90°
Ans. (A) 60°
17. निम्न में से कौन सरल कोण है ?
(A) 225°
(B) 180°
(C) 160°
(D) 360°
Ans. (B) 180°
18. एक मीटर में कितने डेसीमीटर होते हैं ?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
Ans. (A) 10
19. किसी त्रिभुज के अंतः कोणों का योग होता है-
(A) एक समकोण
(B) दो समकोण
(C) तीन समकोण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) दो समकोण
20 वृत्त का आकार कैसा होता है ?
(A) O
(Β) Δ
(C) □
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) O
खण्ड ख
खण्ड ख और खण्ड ग का उत्तर छात्र स्वयं लिखेंगे।
निर्देश : इस खण्ड में ‘प्राकृतिक दृश्य चित्रण’ अथवा ‘आलेखन’ अथवा ‘प्राविधिक कला’ में से केवल एक का ही चित्रण करना है।
(प्राकृतिक दृश्य चित्रण)
A. अपनी ड्राइंग शीट पर एक ग्रामीण दृश्य का चित्रण 20 सेमी 25 सेमी में सृजित कीजिए जिसमें मानव या पशु आकृतियाँ होना अनिवार्य है। इसे जलरंगों या पेस्टल रंगों से पूर्ण कीजिए।
चित्रांकन करते समय निम्नलिखित बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दीजिए:
क) सही रेखांकन एवं परिप्रेक्ष्य
ख) सही एवं उपयुक्त संयोजन
ग) सौम्य एवं उपयुक्त रंगों का प्रयोग
घ) सामान्य प्रभाव एवं आकर्षण।
Ans.
आलेखन (Design)
B. 18 सेमी x 16 सेमी के आयत में एक आलंकारिक आलेखन बनाइए। आलेखन छत की सजाय के लिए उपयुक्त हो जो किसी भारतीय पुष्प, पत्ती एवं कलियों पर आधारित हो। डिजाइन में किल्ल तीन रंगों का प्रयोग कीजिए।
आलेखन में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दीजिए:
क) इकाई की मौलिकता
ख) लयात्मक रेखांकन
ग) रंगों का चयन एवं आकर्षण
घ) सामान्य प्रभाव।
अथवा / (प्राविधिक कला)
C. सूचना : i) निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर दीजिए।
ii) प्रत्येक प्रश्न के अंक समान हैं।
iii) प्रत्येक उत्तर की रचना में निर्दिष्ट रेखायें, रचनात्मक रेखायें एवं अभीष्ट रेखायें स्पष्ट हों। रचना की रचनात्मक रेखाओं को न मिटायें।
iv) रफ कार्य अलग श्वेत फुलस्केप पेपर पर कीजिए। इसे भी अपने उत्तर पत्र के साथ संलग्न कर दीजिए।
अ) किसी वृत्त ‘क’ के क्षेत्रफल के बराबर एक त्रिभुज की रचना करें।
Ans.
ब) 8 सेमी भुजा वाले समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल के बराबर एक वर्ग की रचना कीजिए।
Ans.
स) 6 सेमी का एक वर्ग ज्यामितीय विधि द्वारा बनाइए तथा इसके अन्तर्गत बड़ा से बड़ा अर्द्धवृत्त खींचिए।
Ans.
द) 3 सेमी त्रिज्या का एक वृत्त खींचकर वृत्त पर दो स्पर्श रेखाएँ खींचिए जो 40° कोण पर मिले।
य) एक त्रिभुज अब स की रचना कीजिए, जिसकी परिमाप 12 सेमी है तथा भुजाओं का अनुपात 3:4:5 दत्त है।
खण्ड – ग
स्मृति चित्रण (Memory Drawing)
इस प्रश्न के दो भाग क तथा ख हैं। दोनों ही भागों के चित्र बनाना अनिवार्य है।
क) निम्नलिखित में से एक का स्मृति-चित्रण पेंसिल से बनाइए। चित्र की माप 15 सेमी से कम न हो।
चित्र बनाने में निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान दीजिए :
i) रेखा सौष्ठव
ii) आकृति की अनुरूपता।
a) खुली किताब
b) छाता
c) पतंग
d) गेंद और हॉकी स्टिक।
ख) निम्नलिखित में से किसी एक का स्मृति-चित्रण पेन्सिल से बनाइए। चित्र की माप 15 सेमी से कम न हो।
चित्र बनाने में निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान दीजिए :
i) रेखा सौष्ठव
ii) आकृति की अनुरूपता।
a) सेब
b) दो टमाटर
c) पपीता
d) अमरूद पत्ती सहित।