संविधान के अनुच्छेद 214 – 300

उच्च न्यायालय

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
214राज्यों के लिए उच्च न्यायालय
215उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होना
216उच्च न्यायालयों का गठन
217उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति और उसके पद की शर्ते
218उच्चतम न्यायालय से संबंधित कुछ उपबंधों का उच्च न्यायालयों में लागू होना
219उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
220स्थायी न्यायाधीश रहने के पश्चात् विधि-व्यवसाय पर निर्बंधन
221न्यायाधीशों के वेतन आदि
222किसी न्यायाधीश का एक उच्च न्यायालय से दूसरे न्यायालय का अंतरण
223कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति की नियुक्ति
224अपर और कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति
224कउच्च न्यायालयों की बैठकों में सेवानिवृत न्यायाधीशों की नियुक्ति
225विद्यमान उच्च न्यायालयों की अधिकारिता
226कुछ रिट निकालने की उच्च न्यायालय की शक्ति
226कअनुच्छेद-226 के अंतर्गत कार्रवाईयों में केन्द्रीय अधिनियमों की संवैधानिक वैधता पर विचार नहीं (निरस्त)
227सभी न्यायालयों के अधीक्षण की उच्च न्यायालय की शक्ति
228कुछ मामलों का उच्च न्यायालय को अंतरण
228कराज्य अधिनियमों की संवैधानिक वैधता से संबंधित प्रश्नों के निस्तारण के लिए विशेष प्रावधान (निरस्त)
229उच्च न्यायालयों के अधिकारी और सेवक तथा व्यय
230उच्च न्यायालयों की अधिकारिता का संघ राज्यक्षेत्रों पर विस्तार
231दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
232व्याख्या (निरस्त)

अधीनस्थ न्यायालय

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
233जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति
233ककुछ जिला न्यायाधीशों की नियुक्तियों का और उनके द्वारा किए गए निर्णयों आदि का विधिमान्यकरण
234न्यायिक सेवा में जिला न्यायाधीशों से भिन्न व्यक्तियों की भर्ती
235अधीनस्थ न्यायालयों पर नियंत्रण
236निर्वचन
237कुछ वर्ग या वर्गों के मजिस्ट्रेटों पर इस अध्याय के उपबंधों का लागू होना
238राज्य के भाग-VI के प्रावधानों का पहली अनुसूची के भाग ‘बी’ में लागू होना (निरस्त)

संघ राज्यक्षेत्र

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
239संघ राज्यक्षेत्रों का प्रशासन
239ककुछ संघ राज्यक्षेत्रों के लिए स्थानीय विधान-मंडलों या मंत्रि-परिषदों का या दोनों का सृजन
239क कदिल्ली के संबंध में विशेष उपबंध
239क खसांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध
239 खविधान-मंडल के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की प्रशासन की शक्ति
240कुछ संघ राज्यक्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति
241संघ राज्यक्षेत्रों के लिए उच्च न्यायालय
242कुर्ग (निरस्त)

पंचायतें

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
243परिभाषाएं
243कग्राम सभा
243खपंचायतों का गठन
243गपंचायतों की संरचना
243घस्थानों का आरक्षण
243ङपंचायतों की अवधि, आदि
243चसदस्यता के लिए निरर्हताएं
243छपंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व
243जपंचायतों द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्तियां और उनकी निधियां
243झवित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन
243ञपंचायतों के लेखाओं की संपरीक्षा
243टपंचायतों के लिए निर्वाचन
243ठसंघ राज्यक्षेत्रों का लागू होना
243डइस भाग का कतिपय क्षेत्रों को लागू न होना
243ढविद्यमान विधियों और पंचायतों का बना रहना
243णनिर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्जन

नगरपालिकाएं

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
243तपरिभाषाएं
243थनगरपालिकाओं का गठन
243दनगरपालिकाओं की संरचना
243धवार्ड समितियों, आदि का गठन और संरचना
243नस्थानों का आरक्षण
243पनगरपालिकाओं की अवधि, आदि
243फसदस्यता के लिए निरर्हताएं
243बनगरपालिकाओं, आदि की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व
243भनगरपालिकाओं द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्ति और उनकी निधियां
243मवित्त आयोग
243यनगरपालिकाओं के लेखाओं की संपरीक्षा
243यकनगरपालिकाओं के लिए निर्वाचन
243यखसंघ राज्यक्षेत्रों का लागू होना
243यगइस भाग का कतिपय क्षेत्रों को लागू न होना
243यघजिला योजना के लिए समिति
243यङमहानगर योजना के लिए समिति
243यचविद्यमान विधियों और नगरपालिकाओं का बना रहना
243यछनिर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्जन

सहकारी समितियां

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
243यजपरिभाषाएं
243यझबोर्ड के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की संख्या तथा कार्यकाल
243यटबोर्ड के सदस्यों का चुनाव
243यठबोर्ड की बर्खास्तगी तथा निलंबन एवं अंतरिम व्यवस्था
243यडसहकारी समितियों के लेखा का अंकेक्षण
243यढसामान्य सभा की बैठक आहूत करना
243यणसदस्य का सूचना पाने का अधिकार
243यतरिटर्न
243यथअपराध एवं दंड
243यदबहुराज्यव्यापी सहकारी समितियों का आवेदन
243यधसंघीय क्षेत्रों को आवेदन
243यनवर्तमान कानूनों का जारी रहना

अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
244अनुसूचित क्षेत्रों और जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन
244कअसम के कुछ जनजाति क्षेत्रों को समाविष्ट करने वाला एक स्वाशासी राज्य बनाना और उसके लिए स्थानीय विधान-मंडल या मंत्रिपरिषद् का या दोनों का सृजन

संघ और राज्यों के बीच विधायिक संबंध

यहाँ आपके द्वारा दी गई नई जानकारी को स्तंभ में बदल दिया गया है:

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
245संसद् द्वारा और राज्यों के विधान-मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार
246संसद् द्वारा और राज्यों के विधान-मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों की विषय वस्तु
247कुछ अतिरिक्त न्यायालयों की स्थापना का उपबंध करने की संसद् की शक्ति
248अवशिष्ट विधायी शक्तियां
249राज्य सूची के विषय के संबंध में राष्ट्रीय हित में विधि बनाने की संसद् की शक्ति
250यदि आपात की उद्घोषणा प्रवर्तन में हो तो राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की संसद् की शक्ति
251संसद् द्वारा अनुच्छेद 249 और अनुच्छेद 250 के अधीन बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान-मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों में असंगति
252दो या अधिक राज्यों के लिए उनकी सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति और ऐसी विधि का किसी अन्य राज्य द्वारा अंगीकार किया जाना
253अंतर्राष्ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए विधान
254संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान-मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों में असंगति
255सिफारिशों और पूर्व मंजूरी के बारे में अपेक्षाओं को केवल प्रक्रिया के विषय मानना

संघ-राज्य प्रशासनिक संबंध

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
256राज्यों की और संघ की बाध्यता
257कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण
257कराज्यों को सशस्त्र बलों अथवा संघ के अन्य बलों की तैनाती में सहयोग (निरस्त)
258कुछ दशाओं में राज्यों को शक्ति प्रदान करने आदि की संघ की शक्ति
258कसंघ को कृत्य सौंपने की राज्यों की शक्ति
259पहली अनुसूची के भाग-बी में राज्यों में सशस्त्र बल (निरस्त)
260भारत के बाहर के राज्यक्षेत्रों के संबंध में संघ की अधिकारिता
261सार्वजानिक कार्य, अभिलेख और न्यायिक कार्यवाहियां
262अंतर्राज्यीय नदियों या नदी-दूनों के जल संबंधी विवादों का न्यायनिर्णयन
263अंतर्राज्यीय परिषद् के संबंध में उपबंध

संघ-राज्य वित्तीय संबंध

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
264निर्वचन
265विधि के प्राधिकार के बिना करों का अधिरोपण न किया जाना
266भारत और राज्यों की संचित निधियां और लोक लेखे
267आकस्मिकता निधि
268संघ द्वारा उद्‌गृहीत किए जाने वाले किंतु राज्यों द्वारा संगृहीत और विनियोजित किए जाने वाले शुल्क
269संघ द्वारा उद्गृहीत और संगृहीत किंतु राज्यों को सौंपे जाने वाले कर
270उद्‌गृहीत कर और उनका संघ तथा राज्यों के बीच वितरण
271कुछ शुल्कों और करों पर संघ के प्रयोजनों के लिए अधिभार
272ऐसे कर जो कि संघ द्वारा आरोपित एवं संग्रहित किए जाते हैं और जो संघ तथा राज्यों के बीच वितरित किए जा सकते हैं (निरस्त)
273जूट पर और जूट उत्पादों पर निर्यात शुल्क के स्थान पर अनुदान
274ऐसे कराधान पर जिसमें राज्य हितबद्ध है, प्रभाव डालने वाले विधयेकों के लिए राष्ट्रपति की पूर्व सिफारिश की अपेक्षा
275कुछ राज्यों को संघ से अनुदान
276वृत्तियों, व्यापारों, आजीविकाओं और नियोजनों पर कर
277व्यावृत्ति
278पहली अनुसूची के भाग ‘बी’ में उल्लिखित वित्तीय मामलों में राज्यों के साथ समझौता (निरस्त)
279शुद्ध आगम आदि की गणना
280वित्त आयोग
281वित्त
282संघ या राज्य द्वारा अपने राजस्व से किए जाने वाले व्यय
283संचित निधियों, आकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं में जमा धनराशियों की अभिरक्षा आदि
284लोक सेवकों और न्यायालयों द्वारा प्राप्त वादकर्ताओं की जमा राशियों और अन्य धनराशियों की अभिरक्षा
285संघ की संपत्ति को राज्य के कराधान से छूट
286माल के क्रय या विक्रय पर कर के अधिरोपण के बारे में निर्बंधन
287विद्युत पर करों से छूट
288जल या विद्युत पर करों से छूट
289राज्यों की संपत्ति और आय को संघ के कराधान से छूट
290कुछ व्ययों और पेंशनों के संबंध में समायोजन
290ककुछ देवस्वम् निधियों को वार्षिक संदाय
291शासकों की प्रिवी पर्स की राशि (निरस्त)
292भारत सरकार द्वारा उधार लेना
293राज्यों द्वारा उधार लेना

सरकार के अधिकार और दायित्व

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
294कुछ दशाओं में संपत्ति, आस्तियों, अधिकारों, दायित्वों और बाध्यताओं का उत्तराधिकार
295अन्य दशाओं में संपत्ति, आस्तियों, अधिकारों, दायित्वों और बाध्यताओं का उत्तराधिकार
296राजगामी या व्यपगत या स्वामीविहीन होने से उत्पन्न संपत्ति
297राज्यक्षेत्रीय सागर-खंड या महाद्वीपीय मग्नतट भूमि में स्थित मूल्यवान चीजों और अनन्य आर्थिक क्षेत्र के संपत्ति स्रोतों का संघ में निहित होना
298व्यापार करने आदि की शक्ति
299संविदाएं
300वाद और कार्यवाहियां

संपत्ति का अधिकार

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
300कविधि के प्राधिकार के बिना व्यक्तियों को संपत्ति से वंचित न किया जाना

मेरा नाम सुनीत कुमार सिंह है। मैं कुशीनगर, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ। मैं एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूं।

Leave a Comment