संविधान के अनुच्छेद 301 – 395

भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
301व्यापार, वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता
302व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन अधिरोपित करने की संसद् की शक्ति
303व्यापार और वाणिज्य के संबंध में संघ और राज्यों की विधायी शक्तियों पर निर्बंधन
304राज्यों के बीच व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन
305विद्यमान विधियों और राज्य के एकाधिकार का उपबंध करने वाली विधियों की व्यावृत्ति
306पहली अनुसूची के भाग बी में उल्लिखित राज्यों की व्यापार एवं वाणिज्य पर प्रतिबंध लगाने की शक्ति (निरस्त)
307अनुच्छेद 301 से अनुच्छेद 304 के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए प्राधिकारी की नियुक्ति

लोक सेवाएं

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
308निर्वचन
309संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तें
310संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की पदावधि
311संघ या राज्य के अधीन सिविल हैसियत में नियोजित व्यक्तियों का पदच्युत किया जाना, पद से हटाया जाना या पंक्ति में अवनत किया जाना
312अखिल भारतीय सेवाएं
312ककुछ सेवाओं के अधिकारियों की सेवा की शर्तों में परिवर्तन करने या उन्हें प्रतिसंहत करने की संसद् की शक्ति
313संक्रमणकालीन उपबंध
314कतिपय सेवाओं के पहले से सेवारत अधिकारियों की सुरक्षा से संबंधित प्रावधान (निरस्त)

लोक सेवा आयोग

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
315संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग
316सदस्यों की नियुक्ति और पदावधि
317लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य का हटाया जाना और निलंबित किया जाना
318आयोग के सदस्यों और कर्मचारीवृंद की सेवा की शर्तों के बारे में विनियम बनाने की शक्ति
319आयोग के सदस्यों और कर्मचारीवृंद की सेवा की शर्तों के बारे में विनियम बनाने की शक्ति
320लोक सेवा आयोगों के कृत्य
321लोक सेवा आयोगों के कृत्यों का विस्तार करने की शक्ति
322लोक सेवा आयोगों के व्यय
323लोक सेवा आयोगों के प्रतिवेदन

अधिकरण

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
323कप्रशासनिक अधिकरण
323खअन्य विषयों के लिए अधिकरण

निर्वाचन

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
324निर्वाचनों के अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना
325धर्म, मूलवंश जाति या लिंग के आधार पर किसी व्यक्ति का निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने के लिए अपात्र न होना और उसके द्वारा किसी विशेष निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने का दावा ने किया जाना
326लोक सभा और राज्यों की विधान सभाओं के लिए निर्वाचनों का वयस्क मताधिकार के आधार पर होना
327विधान-मंडलों के लिए निर्वाचनों के संबंध में उपबंध करने की संसद् की शक्ति
328किसी राज्य के विधान-मंडल के लिए निर्वाचनों के संबंध में उपबंध करने की उस विधान-मंडल की शक्ति
329निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्जन
329कप्रधानमंत्री तथा लोक सभा अध्यक्ष के मामले में संसद के लिए चुनाव संबंधी विशेष प्रावधान (निरस्त)

कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
330लोक सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
331लोक सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
332राज्यों की विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
333राज्यों की विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
33470 वर्ष पश्चात् सीटों का आरक्षण तथा विशेष प्रतिनिधित्व की समाप्ति
335सेवाओं और पदों के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के दावे
336कुछ सेवाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए विशेष उपबंध
337आंग्ल-भारतीय समुदाय के फायदे के लिए शैक्षिक अनुदान के लिए विशेष उपबंध
338राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
338कराष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
339अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और अनुसूचित जातियों के कल्याण के बारे में संघ का नियंत्रण
340पिछड़े वर्गों की दशाओं के अन्वेषण के लिए आयोग की नियुक्ति
341अनुसूचित जातियां
342अनुसूचित जनजातियां

राजभाषा

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
343संघ की राजभाषा
344राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद् की समिति
345राज्य की राजभाषा या राजभाषाएं
346एक राज्य और दूसरे राज्य के बीच या किसी राज्य और संघ के बीच पत्रादि की राजभाषा
347किसी राज्य की जनसंख्या के किसी अनुभाग द्वारा बोली जाने वाली भाषा के संबंध में विशेष उपबंध
348उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में और अधिनियमों, विधेयकों आदि के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा
349भाषा से संबंधित कुछ विधियां अधिनियमित करने के लिए विशेष प्रक्रिया
350व्यथा के निवारण के लिए अभ्यावेदन में प्रयोग की जाने वाली भाषा
350कप्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाएं
350खभाषाई अल्पसंख्यक वर्गों के लिए विशेष अधिकारी
351हिन्दी भाषा के विकास के लिए निदेश

आपातकालीन प्रावधान

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
352आपात की उद्घोषणा
353आपात की उद्घोषणा का प्रभाव
354जब आपात की उद्घोषणा प्रवर्तन में है तब राजस्वों के वितरण संबंधी उपबंधों का लागू होना
355बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्य की संरक्षा करने का संघ का कर्तव्य
356राज्यों में सांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध
357अनुच्छेद 356 के अधीन की गई उद्घोषणा के अधीन विधायी शक्तियों का प्रयोग
358आपात के दौरान अनुच्छेद 19 के उपबंधों का निलंबन
359आपात के दौरान भाग 3 द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन का निलंबन
359कइस भाग का पंजाब राज्य पर लागू होना (निरस्त)
360वित्तीय आपात के बारे में उपबंध

प्रकीर्ण

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
361राष्ट्रपति और राज्यपालों और राजप्रमुखों का संरक्षण
361कसंसद और राज्यों के विधान-मंडलों की कार्यवाहियों के प्रकाशन का संरक्षण
361खलाभप्रद राजनैतिक पद पर नियुक्ति के लिए निरर्हता
362भारतीय राज्य के शासकों के अधिकार एवं विशेषाधिकार (निरस्त)
363कुछ संधियों, करारों आदि से उत्पन्न विवादों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्जन
363कदेशी राज्यों के शासकों को दी गई मान्यता की समाप्ति और निजी उपाधियों का अंत
364महापत्तनों और विमानक्षेत्रों के बारे में विशेष उपबंध
365संघ द्वारा दिए गए निदेशों का अनुपालन करने में या उनको प्रभावी करने में असफलता का प्रभाव
366परिभाषाएं
367निर्वचन

संविधान का संशोधन

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
368 संविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया

अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
369राज्य सूची के कुछ विषयों के संबंध में विधि बनाने की संसद की अस्थायी शक्ति
370जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थायी उपबंध
371महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के संबंध में विशेष उपबंध
371कनागालैंड राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
371खअसम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
371गमणिपुर राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
371घआंध्र प्रदेश राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
371डआंध्र प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना
371चसिक्किम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
371छमिजोरम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
371जअरुणाचल प्रदेश राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
371झगोवा राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
371णकर्नाटक राज्य के संबंध में विशेष उपबंध
372विद्यमान विधियों का प्रवृत बने रहना और उनका अनुकूलन
372कविधियों का अनुकूलन करने की राष्ट्रपति की शक्ति
373निवारक निरोध में रखे गए व्यक्तियों के संबंध में कुछ दशाओं में आदेश करने की राष्ट्रपति की शक्ति
374संघीय न्यायालय के न्यायाधीशों और संघीय न्यायालय में लंबित कार्यवाहियों के बारे में उपबंध
375संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए न्यायालयों, प्राधिकारियों और अधिकारियों का कृत्य करते रहना
376उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के बारे में उपबंध
377भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक के बारे में उपबंध
378लोक सेवा आयोगों के बारे में उपबंध
378कआंध्र प्रदेश विधान सभा की अवधि के बारे में विशेष उपबंध
379प्रांतीय संसद एवं उसके अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से संबंधित प्रावधार (निरस्त)
380राष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान (निरस्त)
381राष्ट्रपति की मंत्रिपरिषद् (निरस्त)
382प्रथम अनुसूची के भाग-ए में अन्तिम राज्य विधायिकाओं से संबंधित प्रावधान (निरस्त)
383प्रांतों के राज्यपालों से संबंधित प्रावधान (निरस्त)
384राज्यपालों की मंत्रीपरिषद् (निरस्त)
385पहली अनुसूची के भाग ब में अन्तिम राज्य विधायिकाओं से संबंधित प्रावधान (निरस्त)
386पहली अनुसूची के भाग व में राज्यों के लिए मंत्रीपरिषद (निरस्त)
387कतिपाय चुनाव के उद्देश्य से जनसंख्या निर्धारण से संबंधित प्रावधान (निरस्त)
388अन्तिम संसद तथा राज्यों की अन्तिम विधायिकाओं में आकस्मिक रिक्तियों को भरने संबंधी प्रावधान (निरस्त)
389डोमेनियन विधायिका तथा प्रांतों एवं भारतीय राज्यों की विधायिकाओं में लंबित विधेयकों से संबंधित प्रावधान (निरस्त)
390संविधान लागू होने की तिथि से लेकर मार्च 1950 के 31 वें दिन के बीच प्राप्त राशि तथा खर्च (निरस्त)
391कतिपाय आकस्मिकता में पहली एवं चौथी अनुसूची में संशोधन की राष्ट्रपति की शक्ति
392कठिनाइयों को दूर करने की राष्ट्रपति की शक्ति

संक्षिप्त नाम, प्रारंभ आदि

अनुच्छेद संख्याविषयवस्तु
393संक्षिप्त नाम
394प्रारंभ
394कहिन्दी भाषा में प्राधिकृत पाठ
395निरस्त

मेरा नाम सुनीत कुमार सिंह है। मैं कुशीनगर, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ। मैं एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूं।

Leave a Comment