उत्तर प्रदेश पं. दीन दयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने, ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवाओं का शहरों की ओर पलायन को हतोत्साहित करने, गांव में ही रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने तथा नवीन तकनीक के साथ-साथ एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत उद्योग स्थापित करने के लिए यह योजना शुरु की गई है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तिगत उद्यमियों को उनकी वित्तीय और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना की संरचना की गई है।

योजना के अन्तर्गत क्रमशः जिला उद्योग केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तपोषित/स्थापित इकाइयों को ब्याज अनुदान की सुविधा अनुमन्य होगी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में सभी ग्रामीण इकाइयों को शामिल किया जायेगा।

लाभ

दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को 5 लाख रूपये से 25 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई है।

पात्रता

• उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी ऋण सीमा : रुपये 5- 25 लाख

• आवेदक की शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम हाई स्कूल

• आयु : 18 – 40 वर्ष

• योजना के अंतर्गत केवल ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को अपना रोजगार शुरु करने के लिए ऋण दिया जाएगा, अतः आवेदक उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।

आवश्यकताएं

• पैन कार्ड
• आवेदक का आधार कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• आवास प्रमाण पत्र
• हाईस्कूल की मार्कशीट
• बैंक पासबुक

मेरा नाम सुनीत कुमार सिंह है। मैं कुशीनगर, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ। मैं एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूं।

Leave a Comment