घर के पास लगा था मेला,
उसमें आया चाट का ठेला।
हमने जाकर खाई चाट,
ऐसे थे मेले के ठाट।

घर के पास लगा था मेला,
उसमे आया झूलेवाला।
हमने जाकर झूले झूले,
मन में नहीं समाये फूले।

घर के पास लगा था मेला,
उसमें एक खिलौनेवाला।
लाए जाकर चार खिलौने,
रंग-बिरंगे बड़े सलोने।

घर के पास लगा था मेला,
हमने देखा मन-भर मेला।
गुड़िया, गुनगुन दोनों साथ,
छोटू ने पकड़ा था हाथ,
मेले के थे ऐसे ठाट,
झले, ठेले, सुंदर हाट।

यह भी पढ़ें: फूली रोटी : पाठ -12
बातचीत के लिए
1. आप भी इस मेले में होते, तो क्या-क्या करते?
Ans. अगर मैं इस मेले में होता/होती, तो सबसे पहले चाट खाता/खाती, फिर झूले झूलता/झूलती। उसके बाद रंग-बिरंगे खिलौने खरीदता/खरीदती, गुब्बारे लेता/लेती और गुड़िया-गुनगुन के साथ मेले में खूब घूमता/घूमती।
2. मेले में छोटू ने किसका हाथ पकड़ा होगा और क्यों?
Ans. छोटू ने शायद अपनी बड़ी बहन या माँ का हाथ पकड़ा होगा, क्योंकि मेले में भीड़ होती है और वह उनसे बिछड़ न जाए। छोटा बच्चा होने के कारण वह सुरक्षा के लिए किसी बड़े का हाथ पकड़ता है।
3. चाट के अतिरिक्त ठेले पर रखकर क्या-क्या बेचा जाता है?
Ans. चाट के अतिरिक्त ठेले पर गोलगप्पे, समोसे, टिक्की, बर्फ का गोला, पॉपकॉर्न, मिठाइयाँ, खिलौने, गुब्बारे, लकड़ी के सामान, चूड़ियाँ, और छोटे-छोटे सजावटी सामान बेचे जाते हैं।
4. आप अपने यहाँ लगने वाले मेले के विषय में बताइए।
Ans. हमारे यहाँ हर साल दशहरे के समय एक बड़ा मेला लगता है। उसमें झूले, मौत का कुआँ, सर्कस, नाटक, और कई दुकानें लगती हैं। बच्चे खिलौने खरीदते हैं और बड़े लोग मिठाइयाँ और कपड़े। वहाँ रामलीला भी दिखाई जाती है और रावण दहन होता है। यह मेला बहुत ही मजेदार होता है।
5. कविता में देखकर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। छोटे समूह में अपने मित्रों के साथ मिलकर लिखिए –
(i) मेला कहाँ लगा था?
Ans. मेला घर के पास लगा था।
(ii) बच्चों ने मेले में क्या खाया?
Ans. बच्चों ने मेले में चाट खाया।
(iii) बच्चों ने मेले में क्या खरीदा?
Ans. बच्चों ने मेले में खिलौने खरीदा।
शब्दों का खेल
1. ‘मेला-ठेला’ जैसे और शब्दों की जोड़ी बताइए और लिखिए –
Ans. ‘मेला-ठेला’ जैसे शब्दों की जोड़ी:
• धूप-छाँव
• सुख-दुख
• हँसी-मजाक
• खाना-पीना
• दाना-पानी
• झगड़ा-सुलह
• कहना-सुनना
• चलना-फिरना
• हँसना-गाना
• उठना-बैठना
2. कविता में इन शब्दों को खोजकर घेरा लगाइए –
ठेला, ठाट
Ans. इसका उत्तर स्वयं लिखें।
3. नीचे दिए गए चित्रों के नाम बताइए और अनुमान लगाकर पढ़ने का प्रयास कीजिए –
Ans.

4. शब्द बनाइए, लिखिए और पढ़कर सुनाइए –
Ans.
शे – शेर
रे – रेगिस्तान
ला – लाल
ब – बर्तन
मे – मेरा
रा – रास्ता
से – सेट
थै – थैला
र – रथ
पै – पैर
ते – तेरा
घे – घेरा
1 thought on “मेला : पाठ -13”