एक किसान अपना खेत जोत रहा था। अचानक कहीं से एक भालू आ गया। भालू किसान को मारने झपटा। किसान ने कहा, “मुझे क्यों मारते हो? उपज होने दो, जो कहोगे, वही खिलाऊँगा।”
भालू ने कहा, “भूमि के ऊपर की उपज मेरी और नीचे की तुम्हारी रहेगी।”

किसान ने आलू बो दिए। उपज हुई तो भालू को पत्ते खाने को मिले। भालू चिढ़कर रह गया।

अगली बार भालू ने ने कहा , “देखो इस बार भूमि के नीचे की उपज मेरी और ऊपर की तुम्हारी।”
इस बार किसान ने गेहँ बो दिया। जब उपज तो किसान को मिले चमकीले गेहूँ। भालू को मिली केवल जड़ें। भालू खीझकर रह गया।

इस बार भालू ने किसान को पाठ पढ़ाने की सोची। उसने किसान से कहा, “भूमि के सबसे ऊपर और भूमि के नीचे की उपज मेरी।” किसान मान गया।

इस बार किसान ने लगाया गन्ना। जब उपज हुई तो भालू को मिले पत्ते और जड़ें। भालू का सिर चकरा गया।
यह भी पढ़ें: पेड़ों की अम्मा ‘तिमक्का’ : पाठ -13
बातचीत के लिए
1. आपको अपनी कौन-कौन सी वस्तुएँ प्रिय हैं?
Ans. मुझे अपनी किताबें, खिलौने और कपड़े प्रिय हैं।
2. यदि आप भालू के स्थान पर होते तो किसान से क्या कहते?
Ans. मैं किसान से कहता कि उपज बराबर बाँट लो।
3. आप किसान की चतुराई के बारे में क्या सोचते हैं?
Ans. किसान बहुत होशियार और समझदार था।
सोचिए और लिखिए
1. किसान ने भालू से बचने के लिए उससे क्या कहा?
Ans. किसान ने कहा कि उपज होने दो, जो कहोगे वही खिलाऊँगा।
2. भालू ने दूसरी बार नीचे की उपज क्यों माँगी?
Ans. क्योंकि पहली बार ऊपर की उपज पत्ते ही मिले थे।
3. अंत में किसान ने बुद्धिमत्ता कैसे दिखाई?
Ans. किसान ने गन्ना बो दिया, जिससे भालू को पत्ते और जड़ें मिलीं और किसान को मीठा गन्ना।
4. आप किसान के स्थान पर होते तो क्या करते?
Ans. मैं भी समझदारी से भालू को धोखा दिए बिना बचने का उपाय करता।
भाषा की बात
1. उचित विराम चिह्न दिए गए खानों में लिखिए –
(क) भालू किसान पर झपटा।
(ख) मुझे क्यों मारते हो ?
(ग) उपज आई तो भालू को पत्ते खाने को मिले।
(घ) हम यह काम कैसे करेंगे ?
(ङ) किसान को मिले चमकीले गेहूँ।
2. दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखकर उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए –
पाठ पढ़ाना
अर्थ- सबक सिखाना
वाक्य प्रयोग- चोर को पुलिस ने ऐसा पाठ पढ़ाया कि उसने चोरी करना छोड़ दिया।
सिर चकराना –
अर्थ- हैरान होना, समझ में न आना
वाक्य प्रयोग- कठिन सवाल देखकर उसका सिर चकरा गया।
1 thought on “किसान की होशियारी : पाठ -14”