कैमरा : पाठ-10

नया कैमरा चाचा लाए,
दरवाजे से ही चिल्लाए-
कहाँ गया, जल्दी आ छोटू,
बैठ यहाँ, खींचूँगा फोटू!

मैं बोला- यह क्या है चक्कर,
छिपा हुआ क्या इसमें पेंटर’?
चित्र बनाता बिलकुल वैसा,
मोटा-पतला जो है जैसा।

हँसकर बोले चाचा – छोटू,
वही रहा बुद्धू का बुद्धू!
है प्रकाश-छाया का खेल,
बना उसी से से सुंदर मेल।

कागज पर आ जाता रूप,
मन कह उठता- क्या ही खूब !
फूलों की सुंदर फुलवारी,
हँसती खिल-खिल क्यारी-क्यारी।

कोयल, कौआ या गौरैया,
दादी, अम्मा, बड़के भैया।
क्लिक करते ही खिंच आएँगे,
अपनी छाप दिखा जाएँगे।

खोटा-खरा जहाँ भी जैसा,
चित्र आएगा बिलकुल वैसा।
चाहे कह लो इसको नकली,
मात करेगा लेकिन असली।

जैसी शक्ल, हू-ब-हू चित्र,
समझो इसको अपना मित्र !

यह भी पढ़ें: मिठाइयों का सम्मेलन : पाठ-9

बातचीत के लिए

1. आपके घर में सबसे पुरानी फोटो किसकी है? उसके बारे में बताइए।
Ans.
मेरे घर में सबसे पुरानी फोटो मेरे दादा-दादी की है। यह बहुत पुरानी फोटो है, जिसमें वे गाँव के पुराने घर के आँगन में बैठे हैं।

2. आप किन-किन अवसरों पर फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं?
Ans.
मुझे जन्मदिन, त्योहार, स्कूल के समारोह, यात्रा और पिकनिक जैसे अवसरों पर फोटो खिंचवाना पसंद है।

3. आप कहाँ-कहाँ घूमने गए हैं और वहाँ आपने क्या-क्या देखा है? क्या आपने वहाँ अपनी कोई फोटो ली है? कक्षा में अपने सहपाठियों को बताइए।
Ans.
मैं दिल्ली, आगरा और जयपुर घूमने गया हूँ। वहाँ मैंने कुतुबमीनार, ताजमहल और हवा महल देखा। हाँ, मैंने वहाँ अपनी कई तस्वीरें लीं।

4. आजकल विद्यालयों, बैंकों और घरों में कैमरों का प्रयोग होने लगा है। आपके अनुसार ऐसा क्यों हो रहा है?
Ans.
आजकल सुरक्षा के लिए विद्यालयों, बैंकों और घरों में कैमरे लगाए जाते हैं ताकि चोरी, गड़बड़ी या दुर्घटना जैसी घटनाओं की निगरानी की जा सके।

पाठ के भीतर

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उपयुक्त उत्तर पर सही का चिह्न (√) लगाइए

(क) नया कैमरा कौन लेकर आया?

i. छोटू
ii. दादा
iii. चाचा (√)
iv. अम्मा

(ख) कविता के अनुसार जब कागज पर रूप आ जाता है तो मन क्या कह उठता है?

i. वाह! क्या बात है।
ii. बहुत खूब !
iii. क्या ही खूब ! (√)
iv. अरे वाह! क्या बात है।

(ग) कविता में ‘बड़के भैया’ किसके लिए प्रयोग किया गया है?

i. बड़े भाई के लिए (√)
ii. चाचा जी के लिए
iii. दादा जी के लिए
iv. छोटे भाई के लिए

(घ) कविता में किसे अपना मित्र समझने के बारे में कहा गया है?

i. चाचा को
ii. अम्मा को
iii. कोयल को
iv. कैमरे को (√)

2. किसने, किससे कहा?

(क) “बैठ यहाँ, खींचूँगा फोटू!” Ans. चाचा ने छोटू से कहा।
(ख) “यह क्या है चक्कर, छिपा हुआ क्या इसमें पेंटर?” Ans. छोटू ने चाचा से कहा।

सोचिए और लिखिए

1. जब चाचा नया कैमरा लेकर आए तो उन्होंने छोटू से क्या कहा?
Ans.
चाचा ने कहा – “कहाँ गया, जल्दी आ छोटू, बैठ यहाँ, खींचूँगा फोटू।”

2. चाचा ने कैमरे की कार्यप्रणाली को कैसे समझाया?
Ans.
चाचा ने बताया कि कैमरा प्रकाश और छाया के मेल से चित्र बनाता है। जब कैमरा क्लिक किया जाता है, तो जो भी उसके सामने होता है, उसका रूप कागज पर आ जाता है।

3. कविता में कैमरे की कौन-कौन सी विशेषताएँ बताई गई हैं?
Ans.

● कैमरा जैसी शक्ल हू-ब-हू उतार देता है।

● यह प्रकाश-छाया से सुंदर चित्र बनाता है।

● यह नकली होकर भी असली जैसा दिखता है।

● यह हर रूप को वैसा ही दिखाता है जैसा वास्तव में होता है।

4. “यह क्या है चक्कर, छिपा हुआ क्या इसमें पेंटर?” यह पंक्ति किसके द्वारा कही गई है और क्यों?
Ans.
यह पंक्ति छोटू ने कही है, क्योंकि वह कैमरे से अनजान था और उसे लगा कि उसमें कोई चित्रकार (पेंटर) छिपा होगा जो तस्वीर बनाता है।

मेरा नाम सुनीत कुमार सिंह है। मैं कुशीनगर, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ। मैं एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूं।

1 thought on “कैमरा : पाठ-10”

Leave a Comment