चींटा-चींटा दूध ला,
दूध लाकर दही जमा,
बढ़िया-बढ़िया दही जमा,
खट्टा-मीठा दही जमा

चींटा-चींटा गन्ना ला,
गन्ना लाकर शक्कर बना,
चींटी भूखी आएगी,
झटपट वो खा जाएगी।

चींटा-चींटा शक्कर ला,
शक्कर लाकर शरबत बना,
चींटी प्यासी आएगी,
झटपट वो पी जाएगी।

चींटा-चींटा घर बना,
चींटी धूप से आएगी,
देख के खुश हो जाएगी,
झट-से वो रुक जाएगी।

चींटा-चींटा बाज़ार जा,
शक्कर ला, चावल ला,
रोटी ला, पानी ला,
झटपट जा, झटपट आ।

चींटी जब घर आएगी,
देख के खुश हो जाएगी,
तेरे ही गुण गाएगी,
तेरे ही गुण गाएगी।

यह भी पढ़ें: थाथू और मैं: पाठ -5
चींटा पाठ से जुड़ी कुछ अतिलघु प्रश्न उत्तर
Q1. चींटा सबसे पहले क्या लाने के लिए कहा गया है?
Ans. दूध
Q2. दूध लाकर क्या जमाना है?
Ans. दही
Q3. दही कैसा जमाना है?
Ans. खट्टा-मीठा / बढ़िया-बढ़िया
Q4. चींटा गन्ना लाकर क्या बनाना है?
Ans. शक्कर
Q5. शक्कर देखकर कौन खा जाएगी?
Ans. चींटी
Q6. शक्कर लाकर क्या बनाना है?
Ans. शरबत
Q7. शरबत कौन पी जाएगी?
Ans. प्यासी चींटी
Q8. चींटा को घर क्यों बनाना है?
Ans. ताकि चींटी धूप से आकर रुक सके।
Q9. चींटा को बाज़ार से क्या-क्या लाने को कहा गया है?
Ans. शक्कर, चावल, रोटी, पानी
Q10. चींटी जब घर आएगी तो क्या करेगी?
Ans. खुश होकर गुण गाएगी।
1 thought on “चींटा : पाठ -6”