Class10th Science Model Paper 2024-25 UP Board आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। जिसका कोई भी शुल्क आपसे नही लिया जाएगा ,आप आसानी से इसे हल कर सकेंगे । आइए विस्तार से सभी प्रश्नो को जानें –
मॉडल प्रश्न पत्र
सत्र-2024-25
कक्षा-10
विषय-हिन्दी
Class 10 science
विज्ञान कक्षा : 10
समय- 3 घण्टे 15 मिनट
पूर्णांक- 70
निर्देश
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों-खण्ड (अ) तथा खण्ड (ब) में विभाजित है।
(iii) खण्ड (अ) तथा (ब) तीन उपखण्डों उपखण्ड ‘क’, ‘ख’, ‘ग’ में विभाजित है।
(iv) प्रश्न-पत्र के खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें सही विकल्प का चुनाव कर ओ.एम.आर. (OMR) शीट पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरें। OMR शीट पर उत्तर देने के पश्चात् उसे काटें नहीं तथा इरेजर अथवा हाइटनर का प्रयोग न करें।
(v) खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
(vi) खण्ड (ब) में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
(vii) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिए गए हैं।
(viii) खण्ड (ब) के प्रत्येक उपखण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक उपखण्ड नये पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाय।
खण्ड-‘अ’: बहुविकल्पीय प्रश्न
उपखण्ड-‘क’
1. 1.5 बोल्ट विद्युत वाहक बल के सेल का आन्तरिक प्रतिरोध 362 है, तो सेल से प्राप्त धारा का अधिकतम मान होगा ।
(A) 1.5A
(B)0.5 A
(C)3.0 A
(D)3.0 mA
2. एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 5m है, तो इसकी क्षमता क्या होगी?
(A) 0.2D
(B) -0.2 D
(C) 2.0 D
(D) 5.0 D
3. आपके घर की टी.वी. में एक एल.ई.डी. इंडिकेटर करता है। इसकी शक्ति क्या होगी? लगा है जो 0.75 V एवं 100 mA पर कार्य
(A) 75 mW
(B) 100 mW
(C) 0.75 mW
(D) 7.5 mW
4. प्रकाश का वेग निम्न में किस माध्यम में सबसे अधिक होगा?
(A) वायु
(B) जल
(C) काँच
(D) निर्वात
5. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है-
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) 25 सेमी
(D)-25 सेमी
6. अंतरिक्ष यात्रियों को आकाश दिखाई देता है-
(A) काला
(B) नीला
(C) बैंगनी
(D) हरा
7. एक माइक्रो ओम का मान होता है-
(A) 10-9 ओम
(B) 10-6 ओम
(C) 10-3 ओम
(D)1 ओम
उपखण्ड ‘ख’
8. निम्नलिखित में से एल्डिहाइड है:
(A) मेथेनॉल
(B) मेथैनल
(C) एथेनॉल
(D) एथेन
9. H2SO4 के जलीय विलयन का pH मान है:
(A) 0
(B) 7 से कम
(C) 7
(D) 7 से अधिक
10. निम्नलिखित में से कौन सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित नहीं करती है?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Mg
(D) Cu
11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन नहीं है?
(A) जल के क्वथनांक पर जलवाष्प में बदलना
(B) बर्फ का पिघलना
(C) जल में लवण का घुलना
(D) LPG का दहन
12. शुद्ध जल का pH मान है :
(A) 0
(B) 1
(C) 7
(D) 14
13. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है-
(A) खाने का सोडा
(B) नौसादर
(C) धावन सोडा
(D) फिटकरी
उपखण्ड-‘ग’
14. परागकोश में होते हैं:
(A) बाह्यदल
(B) अण्डाशय
(C) परागकण
(D) बीजाण्ड
15. पादप में जाइलम (Xylem) का मुख्य कार्य है:
(A) जल का संवहन
(B) भोजन का संवहन
(C) उत्सर्जित पदार्थ का संवहन
(D) उपर्युक्त सभी
16. मस्तिष्क उत्तरदायी है :
(A) सोचने का कार्य
(B) शरीर सन्तुलन
(C) हृदय स्पन्दन
(D) सभी कार्य
17. पायरुवेट के विखण्डन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-
(A) कोशिकाद्रव्य
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) हरित लवक
(D) केन्द्रक
18. मनुष्य के हृदय में कोष्ठों की संख्या होती है-
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
19. मास्टर ग्रंथि है-
(A) थाइरॉइड ग्रंथि
(B) एड्रीनल ग्रंथि
(C) पीनियल ग्रंथि
(D) पीयूष ग्रंथि
20. यीस्ट में अलैंगिक जनन प्रायः होता है-
(A) मुकुलन द्वारा
(B) विखण्डन द्वारा
(C) बीजाणु द्वारा
(D) रोपण द्वारा
खण्ड ‘ब’ : वर्णनात्मक प्रश्न
उपखण्ड-‘क’
1. एक छात्र कक्षा में श्यामपट्ट पर लिखे अक्षरों को ठीक से नहीं देख पा रहा है तो इसके आँख में कौन सा दोष है और इसको कैसे दूर किया जा सकता है? 2+2=4
2. कुहरे के समय वाहनों में सोडियम प्रकाश क्यों वांछित होता है? 4
3. निम्न परिपथ में प्रवाहित होने वाली धारा का मान ज्ञात कीजिए तथा सेल के सिरों के बीच वोल्टता ज्ञात कीजिए। 4

4. यह दर्शाइए कि आप 6Ω प्रतिरोध के तीन प्रतिरोधकों को किस प्रकार संयोजित करेंगे कि प्राप्त संयोजन का प्रतिरोध (i) 9Ω, (ii) 4 Ω हो। 3+3=6
अथवा
किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित धारावाही चालक पर लगने वाले बल की दिशा ज्ञात करने का नियम लिखिए। चित्र की सहायता से एक विद्युत मोटर की कार्यविधि संक्षेप में समझाइए। 6
उपखण्ड ‘ख’
5. (i) निम्नलिखित यौगिकों के आई.यू.पी.ए.सी. नाम लिखिए :
(a) CH3COOH
(b) HCHO
(ⅱ) बैंकिंग सोडा बनाने की एक विधि तथा एक उपयोग लिखिए।
6. क्या होता है जब ? (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)
(i) जिंक चूर्ण को तनु सल्फ्यूरिक अम्ल में मिलाया जाता है।
(ii) सोडियम ऑक्साइड को जल में घोला जाता है।
7. निम्नलिखित अभिक्रियाओं को उदाहरण सहित समझाइए :
(i) संकलन अभिक्रिया
(ⅱ) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
अथवा
चाँदी का एक तार CuSO4 के विलयन में डुबाया गया तथा एक दूसरे बर्तन में एक ताँबे का तार AgNO3 के विलयन में डुबाया गया। दोनों बर्तनों में होने वाली अभिक्रियाओं को कारण सहित समझाइए।
उपखण्ड ‘ग’
8. रन्ध्र (Stomata) क्या है? इसकी उपयोगिता स्पष्ट कीजिए। 4
9. दन्त क्षरण से क्या समझते हैं? स्पष्ट कीजिए। 4
10. प्रतिवर्ती क्रिया (Reflex Action) से आप क्या समझते हैं? इसका एक नामांकित चित्र बनाइए। 4
11. ओजोनपरत की क्षति हमारे लिए चिंता का विषय क्यों है? इस क्षति को सीमित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
अथवा
किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिए :
(i) मानव हृदय का नामांकित चित्र
(ii) लिंग निर्धारण
(iii) खाद्य श्रृंखला