आकार और कार्य के आधार पर कम्प्यूटर को मेनफ्रेम; मिनी; माइक्रो कम्प्यूटर तथा सुपर कम्प्यूटर में बांटा जाता है। पर्सनल कम्प्यूटर, लैपटॉप, वर्कस्टेशन तथा पामटॉप माइक्रो कम्प्यूटर के ही विभिन्न रूप हैं।
4.1. मेन फ्रेम कम्प्यूटर (Main Frame Computer)
ये आकार में काफी बड़े होते हैं तथा इसमें माइक्रो प्रोसेसर की संख्या भी अधिक होती है। इसके कार्य करने और संग्रहण की क्षमता अत्यंत अधिक तथा गति अत्यंत तीव्र होती है। ये सामान्यतः 32 या 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग करते हैं। इस पर एक साथ कई लोग अलग-अलग कार्य कर सकते हैं। इसमें आन लाइन (on line) रहकर बड़ी मात्रा में डाटा प्रोसेसिंग किया जा सकता है।
उपयोग : बड़ी कम्पनियों, बैंक, रक्षा, अनुसंधान, अंतरिक्ष आदि के क्षेत्र में।
4.2. मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)
ये आकार में मेनफ्रेम कम्प्यूटर से छोटे जबकि माइक्रो कम्प्यूटर से बड़े होते हैं। इसका आविष्कार 1965 में डीइसी (DEC-Digital Equipment Corporation) नामक कम्पनी ने किया।
इसमें एक से अधिक माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है। इसकी संग्रहण क्षमता और गति अधिक होती है। इस पर कई व्यक्ति एक साथ काम कर सकते हैं, अतः संसाधनों का साझा उपयोग होता है।
उपयोग : यात्री आरक्षण, बड़े ऑफिस, कम्पनी, अनुसंधान आदि में।
4.3. माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)
इसका विकास 1970 से प्रारंभ हुआ जब सीपीयू (CPU-Central Processing Unit) में माइक्रो प्रोसेसर का उपयोग किया जाने लगा। इसका विकास सर्वप्रथम आईबीएम कम्पनी ने किया। इसमें 8,16,32 या 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है।
वीएलएसआई (VLSI- Very Lagre Scale Integration) और यूएलएसआई (ULSI- Ultra Large Scale Integration) से माइक्रो प्रोसेसर के आकार में कमी आई है जबकि क्षमता कई गुना बढ़ गयी है। मल्टीमीडिया और इंटरनेट के विकास ने माइक्रो कम्प्यूटर की उपयोगिता को हर क्षेत्र में पहुंचा दिया है।
उपयोग : घर, आफिस, विद्यालय, व्यापार, उत्पादन, रक्षा, मनोरंजन, चिकित्सा आदि अनगिनत क्षेत्रों में इसका उपयोग हो रहा है।
4.3.1 पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer-PC)
आजकल प्रयुक्त होने वाले पीसी (PC- Personal Computer) वास्तव में माइक्रो कम्प्यूटर ही हैं। यह छोटे आकार का सामान्य कार्यों के लिए बनाया गया कम्प्यूटर है। इस पर एक बार में एक ही व्यक्ति (Single User) कार्य कर सकता है।

इसका आपरेटिंग सिस्टम एक साथ कई कार्य करने की क्षमता वाला (Multitasking) होता है। पीसी को टेलीफोन और मॉडेम (Modem) की सहायता से आपस में या इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है। कुछ प्रमुख पीसी निर्माता कम्पनी हैं- आईबीएम (IBM), लेनोवो (Lenovo), एप्पल (Apple), काम्पैक (Compaq), जेनिथ (Zenith), एचसीएल (HCL), एचपी (HP-Hewlett Packard) |
उपयोग : पीसी का विस्तृत उपयोग घर, ऑफिस, व्यापार, शिक्षा, मनोरंजन, डाटा संग्रहण, प्रकाशन आदि अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है।
पीसी का विकास 1981 में हुआ जिसमें माइक्रो प्रोसेसर-8088 का प्रयोग किया गया। इसमें हार्ड डिस्क ड्राइव लगाकर उसकी क्षमता बढ़ायी गयी तथा इसे पीसी-एक्स टी (PC-XT-Personal Computer- Extended Technology) नाम दिया गया। 1984 में नये माइक्रो प्रोसेसर-80286 से बने पीसी को पीसी-एटी (PC-AT-Personal Computer-Advanced Technology) नाम दिया गया। वर्तमान पीढ़ी के सभी पर्सनल कम्प्यूटर को पीसी-एटी ही कहा जाता है।
4.3.2. नोटबुक कम्प्यूटर या लैपटॉप (Notebook Computer or Laptop)
यह नोटबुक के आकार का ऐसा कम्प्यूटर है जिसे ब्रीफकेस में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें पीसी की सभी विशेषताएं मौजूद रहती हैं। चूंकि इसका उपयोग गोद (Lap) पर रखकर किया जाता है, अतः इसे लैपटॉप कम्प्यूटर (Laptop Computer) भी कहते हैं।

इसमें एक मुड़ने योग्य एलसीडी (LCD) मॉनीटर, की-बोर्ड, टच पैड (Touch Pad), हार्डडिस्क, फ्लापी डिस्क ड्राइव, सीडी/डीवीडी ड्राइव और अन्य पोर्ट (Port) रहते हैं। विद्युत के बगैर कार्य कर सकने के लिए इसमें चार्ज की जाने वाली बैटरी (Chargeable Battery) का प्रयोग किया जाता है। वाई-फाई (WiFi- Wireless Fidelity) और ब्लूटूथ (Bluetooth) की सहायता से इसे इंटरनेट द्वारा भी जोड़ा जा सकता है।
4.3.3. वर्क स्टेशन (Work Station)
यह एक शक्तिशाली पी. सी. है जो अधिक प्रोसेसिंग क्षमता, विशाल भंडारण और बेहतर डिस्प्ले (Display) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। इस पर एक बार में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है।
उपयोग : वैज्ञानिक, इंजिनियरिंग, भवन निर्माण आदि क्षेत्रों में वास्तविक परिस्थितियों को उत्पन्न कर (Simulation) उनका अध्ययन करने में किया जाता है।
4.3.4. पॉमटाप (Palmtop)
यह बहुत ही छोटा कम्प्यूटर है जिसे हाथ में रखकर कार्य किया जा सकता है। इसे मिनी लैपटॉप भी कहा जा सकता है।

की-बोर्ड की जगह इसमें आवाज द्वारा इनुपट का कार्य लिया जाता है। पीडीए (PDA-Personal Digital Assistant) भी एक छोटा कम्प्यूटर है जिसे नेटवर्क से जोड़कर अनेक कार्य किये जा सकते हैं। इसे फोन की तरह भी व्यवहार किया जा सकता है।
4.4. सुपर कम्प्यूटर
यह अब तक का सबसे अधिक शक्तिशाली और महंगा कम्प्यूटर है। इसमें कई प्रोसेसर समानान्तर क्रम में लगे रहते हैं। इस तरह इसमें मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) और समानान्तर प्रोसेसिंग (Parallel Processing) का उपयोग किया जाता है। समानान्तर प्रोसेसिंग में किसी कार्य को अलग-अलग टुकड़ों में तोड़कर उसे अलग-अलग प्रोसेसर द्वारा संपन्न कराया जाता है। इस पर कई व्यक्ति एक साथ कार्य (Multi user) कर सकते हैं। इसकी गणनाक्षमता और मेमोरी अत्यंत उच्च होती है।

विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर क्रे. के. 1 एस (Cray K-1S) है जिसका निर्माण अमेरिका के क्रे रिसर्च कम्पनी (Cray Research Company) ने 1979 में किया।
उपयोग : पेट्रोलियम उद्योग में तेल की खानों का पता लगाने, अंतरिक्ष अनुसंधान, मौसम, विज्ञान, भूगर्भीय सर्वेक्षण, स्वचालित वाहनों के डिजाइन तैयार करने, कम्प्यूटर पर परमाणु भट्टियों के सबक्रिटिकल परीक्षण (Subcritical Test) आदि में।
4.4.1. भारत में सुपर कम्प्यूटर (Super Computer in India)
भारत में परम सीरीज के सुपर कम्प्यूटर ‘परम-10000’ का निर्माण सी-डैक (C-DAC-Centre for Development of Advanced Computing) पुणे द्वारा 1998 में किया गया। इसकी गणना क्षमता 100 गीगा फ्लाप यानि 1 खरब गणना प्रति सेकेण्ड थी। इसके निर्माण का श्रेय सी-डैक (C-DAC) के निदेशक विजय भास्कर को जाता है। सी-डैक ने ‘परम पद्म’ (Param Padam) नाम से भी सुपर कम्प्यूटर का विकास किया है। इस तरह के सुपर कम्प्यूटर विश्व के कुल पांच देशों- अमेरिका, जापान, चीन, इजराइल और भारत के पास ही उपलब्ध हैं।
‘अनुपम’ सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का विकास बार्क (BARC-Bhabha Atomic Research Centre), मुम्बई द्वारा जबकि ‘पेस’ (Pace) सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का विकास डीआरडीओ (DRDO- Defence Research and Development Organization), हैदराबाद द्वारा किया गया।
भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर ‘फ्लोसाल्वर (Flow Solver) का विकास नाल (NAL-National Aeronautics Lab) बंग्लुरू द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें : कम्प्यूटर के विकास का वर्गीकरण
FAQs
Q1. वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग होते हैं?
(a) SSIC
(b) MSIC
(c) VCSIC
(d) ULSIC
Ans. (d)
व्याख्या: वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में (ULSIC-Ultra Large Scale Integration Chip) का प्रयोग किया जाता है, जिस पर करोड़ों इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाए जा सकते हैं।
Q2. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है?
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) लेडी एडा आगस्टा
(c) एप्पल क.
(d) आईबीएम कम्पनी
Ans. (b)
व्याख्या : चार्ल्स बैबेज की शिष्या लेडी एडा आगस्टा ने एनालिटिकल इंजन में प्रथम प्रोग्राम डाला। अतः इन्हें संसार का प्रथम प्रोग्रामर कहा जाता है।
Q3. अगली पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाएगा-
(a) AI
(b) BI
(c) CI
(d) DI
Ans. (a)
व्याख्या : वर्तमान में AI अर्थात् Artificial Intelligence (कृत्रिम ज्ञान क्षमता) का विकास किया जा रहा है जिससे कम्प्यूटर के स्वयं के निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा।
Q4. घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी (PC) वास्तव में है?
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
Ans. (a)
व्याख्या : घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी या लैपटॉप वास्तव में माइक्रो कम्प्यूटर है जिसके विकास का श्रेय आईबीएम कम्पनी को है।
Q5. द्विआधारी पद्धति (Binary System) का प्रयोग करने वाले कम्प्यूटर को कहते हैं?
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
व्याख्या : इलेक्ट्रानिक संकेतो पर चलने वाले कम्प्यूटर द्विआधारी पद्धति (० और 1) का प्रयोग करते हैं जिन्हें डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer) कहा जाता है।
Q6. ब्लू जीन है?
(a) एक अनुवंशिक कारक
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) एक कम्पनी
(d) एक साफ्टवेयर
Ans. (b)
व्याख्या : ब्लू जीन आईबीएम (IBM) कम्पनी द्वारा विकसित संसार का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है जो 478.2 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
Q7. टाटा समूह द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर का नाम है?
(a) एका
(b) टाटा-1000
(c) तेज
(d) मैजिक
Ans. (a)
व्याख्या : टाटा समूह की कम्पनी सीआरएल (CRL-Computation Research Lab) पुणे ने संसार का चौथा तेज कम्प्यूटर विकसित किया है जिसे एका (EKA) नाम दिया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
Q8. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर होता है?
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
Ans. (d)
व्याख्या : सुपर कम्प्यूटर में कई सीपीयू समानान्तर क्रम में लगे होते हैं। यह सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है।
Q9. कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा?
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) क्वांटम कम्प्यूटर
(c) परम-10,000
(d) आईबीएम चिप्स
Ans. (b)
व्याख्या : भविष्य का कम्प्यूटर क्वांटम कम्प्यूटर है जो मानव मस्तिष्क से भी तेज कार्य करने में सक्षम होगा।
Q10. कम्प्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है?
(a) माइक्रो प्रोसेसर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) माइक्रो कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
Ans. (d)
व्याख्या : 1990 के बाद ULSI के विकास ने सुपर कम्प्यूटर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जो पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर के नाम से जाना जाता है।