इस तालाब का नाम छोटा तालाब है। यहाँ तुम्हें कई लोग दिखेंगे – केंचुए, साँप, केकड़े, मेंढक, कनखजूरे, दो कछुए और उनके साथ बच्चे…।
मछलियाँ पता नहीं कितनी होंगी! मच्छर जैसे कई उड़ाकू तुम्हें वहाँ मिलेंगे। तितलियाँ, गिलहरियाँ, चींटियाँ। कभी-कभी छिपकलियाँ और गिरगिट भी इधर चले आते हैं।
तालाब के किनारे एक पेड़ है। इस पर मकड़ियों के जाले हैं। और चिड़ियाँ! उनका तो पूछो ही मत – कौए, मैना, तोते, किंगफ़िशर, फाख्ता…।

आजकल सर्दियों के दिन हैं। मैं रोज़ इस तालाब को देखने आती हूँ। यहाँ इन दिनों सारस आए हुए हैं। छोटे तालाब पर खूब चहल-पहल है। थोड़े दिनों बाद सारस चले जाएँगे। तब तालाब को इन सबकी कितनी याद आएगी !

क्या आप जानते हैं?
1. फ़ाख्ता पक्षी दिखने में कबूतर जैसा होता है। इसे इंग्लिश में स्पॉटेड डव कहते हैं। चित्र देखकर बताइए कि इसे स्पॉटेड डव क्यों कहते होंगे?
2. किंगफिशर की चोंच लम्बी होती है। किंगफिशर मछलियाँ खाना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: तोसिया का सपना : पाठ -12
बातचीत के लिए
1. इस तालाब को छोटा तालाब क्यों कहते होंगे?
Ans. शायद इसलिए क्योंकि यह आकार में बड़ा नहीं है।
2. इस तालाब में कौन-कौन से जीव हैं?
Ans. इसमें केंचुए, साँप, केकड़े, मेंढक, कनखजूरे, कछुए और उनके बच्चे, मछलियाँ, मच्छर, तितलियाँ, गिलहरियाँ, चींटियाँ, छिपकलियाँ, गिरगिट, मकड़ियाँ, चिड़ियाँ (कौए, मैना, तोते, किंगफ़िशर, फाख्ता) और सारस हैं।
3. तालाब के पास इतने सारे जीव क्यों रहते होंगे?
Ans. क्योंकि तालाब में पानी, भोजन और रहने के लिए अच्छा वातावरण मिलता है।
4. तालाब को किनकी याद आएगी? और क्यों?
Ans. तालाब को सारसों की याद आएगी, क्योंकि वे सर्दियों के बाद चले जाएँगे।
5. कहानी के इस वाक्य में ‘उड़ाकू’ का अर्थ क्या हो सकता है?
Ans. “उड़ने वाले छोटे जीव”, जैसे मच्छर, तितलियाँ आदि।
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपनी कॉपी में लिखिए –
1. सही या गलत पर घेरा लगाइए और कारण भी बताइए –
(i) ये सारस हमेशा उसी छोटे तालाब के पास रहेंगे। सही / गलत
Ans. गलत
कारण: सारस केवल सर्दियों में आते हैं और बाद में चले जाते हैं।
(ii) यह कहानी गर्मियों में लिखी गई है। सही / गलत
Ans. गलत
कारण: इसमें लिखा है “आजकल सर्दियों के दिन हैं।”
2. आप तालाब के पास होते तो क्या करते? लिखिए-
Ans.
• मैं तालाब के किनारे बैठकर चिड़ियों, मछलियों और अन्य जीवों को देखता।
• मैं पेड़ों की छाँव में खेलता और तितलियों का पीछा करता।
• मैं प्रकृति का आनंद लेता और तालाब की सुंदरता को चित्र में उतारता।
शब्दों का खेल
जीवों के नाम को उनके चित्र से रेखा खींचकर जोड़िए –

Ans.

1 thought on “तालाब : पाठ -13”