UP DELED 1st Semester Computer Question Paper 2024

UP DELED 1st Semester Computer Question Paper 2024 आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। जिसका कोई भी शुल्क आपसे नही लिया जाएगा ,आप आसानी से इसे हल कर सकेंगे । आइए विस्तार से सभी प्रश्नो को जानें –

प्रश्न-पुस्तिका
प्रथम सेमेस्टर-2024
अष्टम् प्रश्न-पत्र
(कम्प्यूटर शिक्षा)
समय : 1:00 घण्टा, पूर्णांक : 25
निर्देशः  
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक प्रश्न के सम्मुख दिये गए है।
2. इस प्रश्न-पत्र में तीन प्रकार के प्रश्न हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सही विकल्प छाँटकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें। अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग तीस (30) शब्दों में, लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग पचास (50) शब्दों में लिखिए।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयुक्त होता था-
  •  I.C. चिप
  • वैक्यूम ट्यूब
  • ट्रांजिस्टर
  • वृहत स्तर आई.सी.
2. स्थाई स्मृति (Memory) है-
  • रैम (RAM)
  • रोम (ROM)
  • बिट (BIT)
  • बाइट (BYTE)
3. रोम (ROM) का अर्थ है-
  • रीड ऑनली मेमोरी
  • रैण्डम ऑनली मेमोरी
  • रैण्डम ऑरिजनल मेमोरी
  • इनमें से कोई नहीं
4. माइक्रो कम्प्यूटर को कहते हैं-
  • सुपर कम्प्यूटर
  • पर्सनल कम्प्यूटर
  • माइक्रो कम्प्यूटर
  •  इनमें से कोई नहीं
5. एफ.टी.पी. का पूरा नाम है-
  • हाईपर टैक्स्ट प्रोटोकॉल
  • फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
  • फाइल टैक्स्ट प्रोटोकॉल
  • इनमें से कोई नहीं
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
6. पास्कलाइन का अविष्कार किसने किया?

7. इण्टरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र का निर्माण किस कम्पनी द्वारा किया गया?

8. 1 बाइट में कितने बिट होते हैं?

9. रैम (RAM) का पूरा नाम लिखिए।

10. फ्लॉपी डिस्क सर्वाधिक किसमें उपयोगी है?

11. PCMCIA का पूरा नाम क्या है?
लघु उत्तरीय प्रश्न
12. कम्प्यूटर के अनुप्रयोग एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालिए।

13. कम्प्यूटर की कोई तीन निवेश युक्तियाँ (Input Devices) का उल्लेख कीजिए।

14. ई-मेल से आप क्या समझते हैं? विस्तारपूर्वक समझाइए ।

15. फैक्स का अर्थ बताते हुए इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।

16. परिचालन प्रणाली की संरचना में कौन-कौन से अवयव समाहित होते हैं?

17. सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है? ये कितने प्रकार के होते हैं?

18. डाटा सुरक्षा के चरण के बारे में बताइए ।

मेरा नाम सुनीत कुमार सिंह है। मैं कुशीनगर, उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ। मैं एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूं।

Leave a Comment